scriptबेटी की शादी, पिता कागजों में ड्यूटी पर, कलक्टर तक पहुंची मनमानी की शिकायत | Daughters marriage fathers duties on paper arbitrary complain | Patrika News
श्री गंगानगर

बेटी की शादी, पिता कागजों में ड्यूटी पर, कलक्टर तक पहुंची मनमानी की शिकायत

इसके बाद कलक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

श्री गंगानगरJan 09, 2018 / 07:34 am

pawan uppal

register attendance
श्रीगंगानगर.

रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख्यालीवाला (छह एफडी) स्कूल के प्रधानाचार्य की पुत्री की चार दिसंबर को शादी थी और उसी दिन प्रधानाचार्य ने स्कूल में अपनी उपस्थिति दिखा रखी है। यह बात अधिकारियों के भी हजम नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर ज्ञानाराम से मिलकर इस संबंध में शिकायत की है। इसके बाद कलक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।
Gallery: बंकर की हालत खस्ता, कहीं फटी बोरियां तो कहीं रखा है कबाड़


ग्रामीणों ने कलक्टर को शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य स्कूल नहीं आते हैं और मनमर्जी करते हैं। ग्रामीण गुरमीत सिंह, तरनजीत सिंह, रिछपाल सिंह व दल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि चार दिसंबर 2017 को प्रधानाचार्य की पुत्री की शादी थी, लेकिन उस तिथि को भी उनकी स्कूल में हाजिरी दर्ज है। इसके अलावा 11 और 12 दिसंबर को स्कूल में अद्र्ध-वार्षिक परीक्षा थी और स्कूल नहीं आए थे।
14 दिसंबर 2017 को बीएसएफ ने स्कूल में फर्नीचर वितरण किया था। इस दौरान भी प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं था, लेकिन फिर भी रजिस्टर में हाजिरी है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि प्रधानाचार्य ने स्कूल के अध्यापकों को धमकी दी थी कि यदि किसी ने हाजिरी रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति लगा दी तो वे उसकेखिलाफ कार्रवाई करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाचार्य स्कूल में बच्चों पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे रहा है और रमसा के बजट में भी भ्रष्टाचार कर रहा है।

जनसुनवाई में गायब रहा था प्रधानाचार्य
रायसिंहनगर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया किछह एफडी स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायतें मिली थीं। इस पर पंचायत सहायक भर्ती के दौरान वे मौके पर गए तो प्रधानाचार्य स्कूल बंद करके पहले ही निकल गया। एक बार गांव में एसडीएम की जनसुनवाई थी, इसमें भी प्रधानाचार्य गायब रहा। प्रधानाचार्य पर समय पर विभागीय डाक आदि नहीं देने सहित कई आरोप हैं, लेकिन स्कूल माध्यमिक होने की वजह से कार्रवाई डीईओ माध्यमिक ही कर सकते हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / बेटी की शादी, पिता कागजों में ड्यूटी पर, कलक्टर तक पहुंची मनमानी की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो