ग्रामीणों ने कलक्टर को शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य स्कूल नहीं आते हैं और मनमर्जी करते हैं। ग्रामीण गुरमीत सिंह, तरनजीत सिंह, रिछपाल सिंह व दल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि चार दिसंबर 2017 को प्रधानाचार्य की पुत्री की शादी थी, लेकिन उस तिथि को भी उनकी स्कूल में हाजिरी दर्ज है। इसके अलावा 11 और 12 दिसंबर को स्कूल में अद्र्ध-वार्षिक परीक्षा थी और स्कूल नहीं आए थे।
जनसुनवाई में गायब रहा था प्रधानाचार्य
रायसिंहनगर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया किछह एफडी स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायतें मिली थीं। इस पर पंचायत सहायक भर्ती के दौरान वे मौके पर गए तो प्रधानाचार्य स्कूल बंद करके पहले ही निकल गया। एक बार गांव में एसडीएम की जनसुनवाई थी, इसमें भी प्रधानाचार्य गायब रहा। प्रधानाचार्य पर समय पर विभागीय डाक आदि नहीं देने सहित कई आरोप हैं, लेकिन स्कूल माध्यमिक होने की वजह से कार्रवाई डीईओ माध्यमिक ही कर सकते हैं।