scriptइन रेल मार्ग पर टिकट चकिंग अभियान, बिना टिकट के पकड़े 404 यात्री, वसूला 1.16 लाख जुर्माना | Ticket Checking Campaign On Kota Mandal Railway Routes 404 Passengers Caught Without Ticket Fine 1.16 Lakh Rupees | Patrika News
खास खबर

इन रेल मार्ग पर टिकट चकिंग अभियान, बिना टिकट के पकड़े 404 यात्री, वसूला 1.16 लाख जुर्माना

Ticket Checking Campaign: मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा के पर्यवेक्षण में कोटा-नागदा रेल खंड पर सवारी गाड़ियों में सात दिवसीय विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया।

कोटाDec 27, 2024 / 11:45 am

Akshita Deora

Railway News: कोटा रेल मंडल में ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए कोटा नागदा रेल मार्ग पर सात दिवसीय विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया है। अभियान में बेटिकट यात्रा करने वाले 404 यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए चैकिंग स्टाफ ने 1 लाख 16 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि बेटिकट यात्रा को रोकने के लिए सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दिनों से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके मद्देनजर मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा के पर्यवेक्षण में कोटा-नागदा रेल खंड पर सवारी गाड़ियों में 16 से 22 दिसंबर तक ( सात दिवसीय) विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें

1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद

इन ट्रेनों में कार्रवाई

अभियान के दौरान कोटा नागदा रेल खंड में गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 06647 चौमहला-कोटा पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 05837 अकलेरा-कोटा पैसेंजर में कार्रवाई की गई।

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच


रेलवे प्रशासन ने नए साल से कोटा होकर जाने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस और जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में बदलाव करते हुए अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है। इस बदलाव के तहत एक सेकंड एसी कोच को कम कर अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें

जरूरतमंदों को FREE मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े, खिलौने समेत कई और चीजें, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र

इन ट्रेनों में होगा बदलाव

  1. गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस (12903/12904):
  • मुंबई सेंट्रल से 1 जनवरी और अमृतसर से 3 जनवरी से यह ट्रेन 2 के बजाय 3 जनरल कोच के साथ चलेगी।
  1. जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12955/12956):
  • मुंबई सेंट्रल से 1 जनवरी और जयपुर से 2 जनवरी से इसमें भी 3 जनरल कोच जोड़े जाएंगे।

Hindi News / Special / इन रेल मार्ग पर टिकट चकिंग अभियान, बिना टिकट के पकड़े 404 यात्री, वसूला 1.16 लाख जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो