1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद
इन ट्रेनों में कार्रवाई
अभियान के दौरान कोटा नागदा रेल खंड में गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 06647 चौमहला-कोटा पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 05837 अकलेरा-कोटा पैसेंजर में कार्रवाई की गई।इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन ने नए साल से कोटा होकर जाने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस और जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में बदलाव करते हुए अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है। इस बदलाव के तहत एक सेकंड एसी कोच को कम कर अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा।
जरूरतमंदों को FREE मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े, खिलौने समेत कई और चीजें, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र
इन ट्रेनों में होगा बदलाव
- गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस (12903/12904):
- मुंबई सेंट्रल से 1 जनवरी और अमृतसर से 3 जनवरी से यह ट्रेन 2 के बजाय 3 जनरल कोच के साथ चलेगी।
- जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12955/12956):
- मुंबई सेंट्रल से 1 जनवरी और जयपुर से 2 जनवरी से इसमें भी 3 जनरल कोच जोड़े जाएंगे।