अचानक रुक गए
मसूदा निवासी जया पत्नी पवन मूलचंदानी अपने पीहर अलखनंदा कॉलोनी आई हुई है। वह दोपहर करीब 1 बजे स्कूटी पर बेटे के साथ बाजार से लौट रही थी। इस दौरान दो लुटेरे मोटर साइकिल पर उसे क्रॉस करते हुए निकले और अचानक रुक गए। इनमें से हेलमेट पहने लुटेरा नीचे उतरा।
चेन तोड़कर भागे लुटेरे
ज्यों ही महिला घर के बाहर पहुंची लुटेरे ने उसे धक्का मार दिया। असंतुलित होते ही लुटेरे ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। इसके बाद दोनों मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गए।
चोटिल हुए मां-बेटे
स्कूटी से गिरने के कारण जया और उसका पुत्र घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। लूट की वारदात सामने लगे मकान के सीसीटीवी में दर्ज हो गई। सीओ नॉर्थ रुद्र प्रकाश शर्मा और क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।