शुक्रवार को बरसात और कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। सुबह करीब 10.30 बजे अजमेर से कोटा जा रही बस को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे बस के ड्राइवर साइड का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक असंतुलित होकर बीर घाटी में ही पलट गया। बस के पीछे आ रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह हुए घायल
दाता नगर निवासी शिमला मीणा (45) पत्नी रामस्वरूप, गुलाबबाड़ी निवासी विकास सांखला (30) पुत्र गोवर्द्धन, जगदम्बा कॉलोनी गुलाबबाड़ी निवासी हनी गहलोत (24) पुत्र भागचंद, मांगलियावास निवासी मुकेश (45) पुत्र पांचूराम और ट्रक का क्लीनर बाराड़ी नागौर निवासी चोलाराम पुत्र (25) पुत्र मोहनराम शामिल है।
कोहरे का कारण हादसा
प्रत्यदर्शियों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता बिल्कुल कम थी। इसके चलते ट्रक ने रॉन्ग साइड में आकर रोडवेज बस को टक्कर मारी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस में गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया।
पुलिस पहुंची मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया।