scriptऐसा अस्पताल…जहां हर दिन बिछाई जाती है अलग रंग की बेडशीट | Patrika News
अजमेर

ऐसा अस्पताल…जहां हर दिन बिछाई जाती है अलग रंग की बेडशीट

केकड़ी अस्पताल : मरीजों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए शुरू किया नवाचार

अजमेरDec 28, 2024 / 04:41 am

dinesh sharma

innovation

केकड़ी चिकित्सालय में शुक्रवार को बिछाई गई बैंगनी रंग की बेडशीट।

केकड़ी के जिला चिकित्सालय में मरीजों की सुविधाओं के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नवीन जांगिड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं, उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं, जिससे इलाज करवाने आने वाले आमजन को राहत मिल सके।

इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में चिकित्सालय में हर बेड पर प्रतिदिन अलग-अलग रंग की बेडशीट लगाने का एक नवाचार शुरू किया गया है। इसके तहत प्रतिदिन हर बेड पर नई बेडशीट बिछाई जाती है, जिससे मरीजों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम हो जाता है। अमूमन चिकित्सालयों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है। इसी के चलते प्रतिदिन बेडशीट बदलने से इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम हो जाता है।

चाहे बेड पर कोई मरीज हो या ना हो

इस नवाचार की सख्ती से पालना के लिए पीएमओ जांगिड़ द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। इसमें सभी विभागाध्यक्षों तथा वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चिकित्सालय के प्रत्येक बेड पर हर दिन नए रंग की बेडशीट बिछाई जाए, चाहे बेड पर कोई मरीज हो या ना हो सभी बेड्स की बेडशीट प्रतिदिन बदली जानी आवश्यक है।

कोड भी तय किया गया है

आदेश के अनुसार प्रत्येक दिन जिस रंग की बेडशीट बिछाई जानी है उसका कोड भी तय किया गया है। जिसमें सोमवार को सफेद, मंगलवार को बादामी, बुधवार को नीला आसमानी, गुरुवार को गुलाबी, शुक्रवार को बैंगनी, शनिवार को हल्का हरा तथा रविवार को हल्के पीले रंग की बेडशीट बिछाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही सर्दी से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार वार्मर का उपयोग भी किया जाना सुनिश्चित करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों की अवहेलना करता पाया जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात भी लिखी गई है।

Hindi News / Ajmer / ऐसा अस्पताल…जहां हर दिन बिछाई जाती है अलग रंग की बेडशीट

ट्रेंडिंग वीडियो