scriptघर में भूत का डर दिखा एेंठे 25 लाख रुपए | 25 million rupees showing fear of ghost in the house | Patrika News
जोधपुर

घर में भूत का डर दिखा एेंठे 25 लाख रुपए

घर में भूत का साया होने तथा झाड़-फूंक से दूर करने का डर दिखाकर एक महिला ने दूसरी महिला से 25 लाख रुपए एेंठ लिए। घबराई पीडि़ता भी घर के सभी आभूषण गिरवी रखकर रुपए देती रही। अब महिला सहित चार के खिलाफ खाण्डा फलसा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार […]

जोधपुरApr 21, 2017 / 09:16 am

Harshwardhan bhati

Plundering Cumin-fennel bags from running trucks

Plundering Cumin-fennel bags from running trucks

घर में भूत का साया होने तथा झाड़-फूंक से दूर करने का डर दिखाकर एक महिला ने दूसरी महिला से 25 लाख रुपए एेंठ लिए। घबराई पीडि़ता भी घर के सभी आभूषण गिरवी रखकर रुपए देती रही। अब महिला सहित चार के खिलाफ खाण्डा फलसा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार आडा बाजार में फोफलियों की गली निवासी कमलीदेवी बंसल ने आशादेवी, गोपी सिंह, किशोर सिंह तथा जसवंत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि वह आसोप की पोल के अंदर स्थित प्राचीन राजा राय सिंह के स्थान व मंदिर जाती है, जहां चार-पांच वर्ष पहले उसकी मुलाकात आशादेवी से हुई। जो खुद को ठाकुर सज्जन सिंह की पुत्री होने का दावा करती है। उसने कमलीदेवी को बताया कि उसके घर पर पुत्र के ससुर के भूत का साया है। जो उसके पति व पुत्र को मार देगा। परिवार का विनाश हो जाएगा। आरोपी ने भूत के साए को झाड़ फूंक से दूर करने का विश्वास दिलाया। जिसके बदले वह कमलीदेवी से धीरे-धीरे रुपए वसूलने लगी।
घबराई महिला पूरी तरह उसके झांसे में आ गई। परिवार को बचाने के लिए वह रुपए देती रही। रुपए न होने पर उसने परिवार से चोरी छुपे सोने के आभूषण भी गिरवी रख दिए। उनसे प्राप्त रुपए को आशादेवी को देती रही। एक साथ रुपए न होने पर किस्तों में लेने के लिए गोपीसिंह व अन्य महिला के घर आते और राशि ले जाते।
पीडि़ता के पुत्र का आरोप है कि सभी जेवर गिरवी रखने के बावजूद आशा सिंह का लालच बंद नहीं हुआ। उसकी मां ने मकान तक को गिरवी रखने की ठान ली, लेकिन नोटबंदी के चलते एेसा नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Jodhpur / घर में भूत का डर दिखा एेंठे 25 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो