ब्यूरो के निरीक्षक मनीष वैष्णव ने बताया कि प्रकरण में आरोपी थानाधिकारी व निरीक्षक मूलाराम चौधरी को गुरुवार रात मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। ब्यूरो ने उन्हें जोधपुर सेन्ट्रल जेल में दाखिल करवाया। ब्यूरो ने झंवर थाने में दर्ज घर में घुसकर मारपीट करने संबंधी पत्रावली भी कब्जे में ली है।
गौरतलब है कि झंवर थाने में पिछले माह घर में घुसकर मारपीट करने के संबंध में दो भाइयों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। जांच थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के पास थी। एफआइआर में आरोपी को पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के पास से पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन फिर रात को छोड़ दिया गया था। दूसरे दिन उसने थानाधिकारी से सम्पर्क किया था। तब मामला रफा-दफा करने की एवज में उससे पचास हजार रुपए मांगे गए थे। 17 फरवरी को इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। दूसरे दिन गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोप की पुष्टि हुई थी। करीब एक माह बाद बुधवार को थाना प्रभारी मूलाराम रिश्वत लेने पीडि़त के कार्यालय पहुंच गए थे। फिर कार्यालय के बाहर थाने की गाड़ी में बैठे-बैठे ही पचास हजार रुपए लिए थे। तभी एसीबी ने रंगे हाथों थानाधिकारी मूलाराम को पकड़ लिया था।