पुलिस के अनुसार धुंधाड़ा निवासी जोगविरेन्द्र पुत्र लाखाराम देवासी ने बींजाराम पुत्र हरिंगराम पटेल, उसके भाई महेन्द्र, गणपत सिंह पुत्र लालसिंह और उसके भाई मीठूसिंह के खिलाफ जानलेवा हमला व लग्जरी कार में तोड़-फोड़ करने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि 12 जनवरी रात नौ बजे जोगविरेन्द्र देवासी अपने मित्र तुलछाराम के साथ लग्जरी कार में कुछ सामान लेने के लिए नट कॉलोनी में किराणा दुकान पर गए थे। कार रेलवे लाइन के पास खड़ी की थी। इस दौरान ट्रेन की आवाजाही हुई। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। ट्रेन की आवाज में तोड़-फोड़ करने का पता नहीं लग पाया। कुछ देर बाद जोगविरेन्द्र अपने दोस्त के साथ कार के पास पहुंचा तो क्षतिग्रस्त कार नजर आई। उसमें रखा टूल किट व 50 हजार रुपए गायब थे।
इस बीच, बाइक सवार बींजाराम व गणपतसिंह वहां आए और कार के पास गिरा मोबाइल ले जाने लगे। इस पर कार मालिक ने तोड़-फोड़ के बारे में पूछा तो दोनों युवक झगड़े पर उतारू हो गए। इनके बुलावे पर अन्य दोनों आरोपी ट्रैक्टर लेकर आए। उन्होंने जोगविरेन्द्र पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख किराणा दुकान संचालक कर्णसिंह नट और उसकी पत्नी आ गई। आरोपियों ने दम्पती पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे उन्हें भी चोटआई। बाद में सभी हमलावर फरार हो गए। घायल अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया गया। एएसआइ राणाराम का कहना है कि जांच की जा रही है। आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।