scriptहिस्ट्रीशीटर ने मृतक के परिवार और शराब ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी | history-sheeter threatened to kill the family of the deceased and the liquor contractor | Patrika News
सीकर

हिस्ट्रीशीटर ने मृतक के परिवार और शराब ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी

सीकर जिले में पुलिस का रौब कम होता और बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर व नामी बदमाश सोशल मीडिया पर लाइव आकर पीड़ितों व मृतकों के परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

सीकरJan 17, 2025 / 04:53 pm

Kamlesh Sharma

History Sheeter
सीकर जिले में पुलिस का रौब कम होता और बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर व नामी बदमाश सोशल मीडिया पर लाइव आकर पीड़ितों व मृतकों के परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। यही नहीं पुलिस को भी खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं कि उनकी दो गाड़ी व कुछ साथी पकड़ने से वे डरेंगे नहीं।

वृद्ध की की थी हत्या

फतेहपुर के दीनवा लाडखनी में आपसी विवाद में सरियों व लोहे के पाइपों से पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्ग खुलेआम घूम रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गे पीड़ित परिवार और शराब ठेकेदार भवानीसिंह को सोशल मीडिया पर लाइव आकर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
फतेहपुर सदर थाना के दीनवा लाड़खानी गांव के बुजुर्ग गोपाल सिंह की लोहे के सरियों व पाइपों से नृशंस हत्या करने के बाद के 14 दिन बाद भी मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्या फरार चल रहा है। हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र सिंह राजपूत उर्फ सत्या ने तीन साथियों के साथ टोनी गुर्जर की इंस्ट्राग्राम आईडी से लाइव आकर ठेकेदार भवानी सिंह और मुखबिरों को जान से मारने की धमकी दी है। सत्या फतेहपुर सदर थान का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार रखने, हत्या, जानलेवा हमला, लूट सहित कई तरह के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

रोहित गोदारा के खास गुर्गे की पत्नी सुधा कंवर इटली में गिरफ्तार, राजू ठेहट मर्डर से है कनेक्शन, जानिए कैसे पकड़ी गई

हिस्ट्रीशीटर बोला-14 दिन बाद भी हम खुलेआम घूम रहे

हिस्ट्रीशीटर सत्या ने इंस्टाग्राम पर लाइव में कहा कि मेरी आईडी को ब्लॉक कर दिया, इस कारण दूसरे की आईडी से आकर लाइव करना पड़ रहा है। घटना के 14 दिनों के बाद भी हम खुलेआम घूम रहे है। सतिया ने ठेकेदार भवानी सिंह और मुखबिरों को सीधी धमकी दी है। सतिया ने दो गाड़ियों को पकड़ने का बदला 15 गाड़ियों से लेने की बात कही है। चारों बदमाश गाड़ी में शराब हाथ में लिए दिख रहे हैं।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

हिस्ट्रीशीटर सत्या ने अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर की गई मारपीट और बदमाशी को सोशल मीडिया पर लाइव करता था। शराब ठेकेदार की गाड़ियों तोड़फोड़ व बुजुर्ग गोपालसिंह की हत्या को भी लाइव चलाया गया था। हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने मामले में पांच दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया गया था। पुलिस अब तक चार आरोपियों गोविन्दसिंह, मोनू कुमार, हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद एक और गिरफ्तारी की गई। लेकिन मुख्य सरगना हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गे अभी भी फरार हैं।

Hindi News / Sikar / हिस्ट्रीशीटर ने मृतक के परिवार और शराब ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो