129 चाइनींज मांझे की चरखी जब्त कर दो दुकानदार किए गिरफ्तार
सीकर. शहर में जानलेवा हुए चाइनींज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने दो जगहों पर कार्रवाई की। पुलिस ने 129 चाइनीज मांझे की चरखी जब्त कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कई दिनों से चाइनींज मांझे से हो हादसों को देखते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। कोतवाली पुलिस ने शहर के मोचीवाड़ा रोड और चांदपोल गेट के पास बोगस ग्राहक भेज कर कार्रवाई की। कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि मोचीवाड़ा में तहसील के पास स्थित शनि मंदिर के सामने वार्ड नंबर 19 में विकास जनरल स्टोर पर पुलिस की टीम ने दुकान की तलाशी ली। पुलिस को थैले में रखी 9 चरखी धातु से निर्मित मांझे की मिली। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते हुए विकास कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस की टीम चांदपोल गेट स्थित बिहारी मार्ग पर बालाजी जनरल स्टोर पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में रखी बंद पेटी चेक की। उसमें से 120 चाइनीज मांझे की चरखी जप्त की है। पुलिस ने प्रदीप कुमावत को 120 चरखी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस चाइनींज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।