scriptअब 15 जनवरी तक रहेगी घर से बाहर निकलने की पाबंदी | Night Curfew will still be applicable till January 15 | Patrika News
सीकर

अब 15 जनवरी तक रहेगी घर से बाहर निकलने की पाबंदी

कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से सीकर सहित प्रदेश के 13 जिलों में लोग अब 15 जनवरी तक रात को घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे

सीकरJan 03, 2021 / 06:43 pm

Sachin

अब 15 जनवरी तक रहेगी घर से बाहर निकलने की पाबंदी

अब 15 जनवरी तक रहेगी घर से बाहर निकलने की पाबंदी

सीकर. कोरोना (Corona Virus) के नए स्ट्रेन की वजह से सीकर सहित प्रदेश के 13 जिलों में लोग अब 15 जनवरी तक रात को घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। दरसअर सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। जिसके मुताबिक इन जिलों में लोग रात आठ बजे बाद घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक के लिए कोरोना प्रोटोकाल गाइडलाइन (New Corona Guideline) जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग में विद्यार्थियों को नियमित क्लास के लिए बुलाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस बार कफï्र्यू सहित कई छूट मिलने की आस की जा रही थी। लेकिन सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए कोई छूट नहीं दी है। शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों गृह विभाग को स्कूलों के संचालन के लिए प्रस्ताव भिजवाया था। लेकिन सरकार ने फिलहाल छूट नहीं दी है। वहीं राजनैतिक, सामाजिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी।

 


129 चाइनींज मांझे की चरखी जब्त कर दो दुकानदार किए गिरफ्तार

सीकर. शहर में जानलेवा हुए चाइनींज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने दो जगहों पर कार्रवाई की। पुलिस ने 129 चाइनीज मांझे की चरखी जब्त कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कई दिनों से चाइनींज मांझे से हो हादसों को देखते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। कोतवाली पुलिस ने शहर के मोचीवाड़ा रोड और चांदपोल गेट के पास बोगस ग्राहक भेज कर कार्रवाई की। कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि मोचीवाड़ा में तहसील के पास स्थित शनि मंदिर के सामने वार्ड नंबर 19 में विकास जनरल स्टोर पर पुलिस की टीम ने दुकान की तलाशी ली। पुलिस को थैले में रखी 9 चरखी धातु से निर्मित मांझे की मिली। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते हुए विकास कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस की टीम चांदपोल गेट स्थित बिहारी मार्ग पर बालाजी जनरल स्टोर पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में रखी बंद पेटी चेक की। उसमें से 120 चाइनीज मांझे की चरखी जप्त की है। पुलिस ने प्रदीप कुमावत को 120 चरखी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस चाइनींज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Sikar / अब 15 जनवरी तक रहेगी घर से बाहर निकलने की पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो