ऐसे समझें कक्षाओं का पूरा गणित
28 को जारी होगी सूची, लॉटरी 29 को
अभिभावक 27 नवंबर तक आवेदन दे सकेंगे। 28 नवंबर को आवेदनों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। पूर्व प्राथमिक कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी 29 नवंबर को निकलेगी। 30 नवंबर को प्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा होगी और 2 दिसंबर से कक्षाएं शुरू होगी।
JEE Main 2025 : जनवरी सेशन में रजिस्ट्रेशन का रेकॉर्ड बना
बिना संसाधन कैसे होगी पढ़ाई
पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालित करने का सरकार ने ऐलान तो कर दिया, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर पीएमश्री विद्यालयों में संसाधन नाकाफी हैं। इसलिए भी अभिभावकों में ज्यादा क्रेज सामने नहीं आ रहा है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए महज दो-दो लाख रुपए का बजट दिया गया है। इससे टीएलएम आना भी मुश्किल है।