scriptरिश्तों में दरार: पिता ने जमीन का बंटवारा नहीं किया तो बेटे ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Rift in relations: When father did not divide the land, son took such a step, police arrested him | Patrika News
सीकर

रिश्तों में दरार: पिता ने जमीन का बंटवारा नहीं किया तो बेटे ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sikar News: लोगों ने खंडेला पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस चौकी से कांस्टेबल सुरज्ञान मीणा मौके पर पहुंचे। बाद में कुछ युवक पानी की टंकी पर चढ़े और युवक गिर्राज से समझाइश करने लगे।

सीकरNov 23, 2024 / 11:31 am

Akshita Deora

सीकर घरेलू व जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को कस्बे के मीणा मोहल्ला स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। युवक करीब ढाई घण्टे तक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा। पुलिस व लोगों की समझाइश के बाद युवक पानी की टंकी से उतरा। टंकी पर चढ़ने वाला युवक कांवट के वार्ड तीन निवासी गिर्राज सिंह धायल पुत्र विरेन्द्र नारायण धायल है। बताया जा रहा है कि उस समय युवक ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने युवक को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सात बजे युवक गिर्राज सिंह धायल जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया। सुबह आसपास के लोगों ने पानी की टंकी पर युवक को चढ़ा हुआ देखा तो एक बार तो उसे जलदाय विभाग का कार्मिक मानकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन युवक काफी देर बाद भी टंकी से नीचे नहीं उतरा तो लोगों को संदेह हुआ।
यह भी पढ़ें

सड़क दुर्घटना में बुझे 5 घरों के चिराग, दोस्तों की दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बाद में युवक ने हो-हल्ला करना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने खंडेला पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस चौकी से कांस्टेबल सुरज्ञान मीणा मौके पर पहुंचे। बाद में कुछ युवक पानी की टंकी पर चढ़े और युवक गिर्राज से समझाइश करने लगे। लेकिन युवक ने अपने पिता को मौके पर बुलाने की बात को लेकर अड़ गया और टंकी से नीचे उतरने से इनकार कर दिया। बाद में उसके मांगों का समाधान कराने के आश्वासन के बाद युवक करीब ढाई घंटे से नीचे उतरा। इसके बाद उसे पुलिस चौकी लाया गया। पुलिस चौकी में पहुंचे खंडेला उपाधीक्षक इनसार अली से उससे पूरी जानकारी जुटाई।

कागज व पेन मांगकर लिखी मांगे

मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुरज्ञान व लोगों की काफी समझाइश के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा। बाद में युवक ने अपनी मांगे लिखने के लिए कागज व पेन मांगे। कागज व पेन टंकी पर भिजवाने के बाद युवक ने पिता पर जमीन का बंटवारा नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमीन का तीनों भाइयों में बंटवारा कर सीमाज्ञान कराने, उसके हक की जमीन दिलाने, पिता द्वारा उसके खिलाफ पूर्व में किये गए मुकदमे को वापस लेने सहित पांच मांगे लिखकर पर्ची नीचे फेंकी। बाद में कांस्टेबल ने उसकी मांगों का समाधान कराने के आश्वासन पर युवक नीचे उतरा।
यह भी पढ़ें

5 दोस्तों से ज्यादा के साथ शराब पार्टी करने के लिए लेनी होगी अनुमति, आबकारी विभाग ने गाइड लाइन की जारी

नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी

युवक सुबह करीब सात बजे ही पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके टंकी पर चढ़ने के कुछ देर बाद ही लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कांवट चौकी से महज एक कांस्टेबल सुरज्ञान मीणा ही मौके पर पहुंचे। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी सूचना पर किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के नहीं पहुंचने से मौके पर जमा लोगों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जताई।

Hindi News / Sikar / रिश्तों में दरार: पिता ने जमीन का बंटवारा नहीं किया तो बेटे ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो