scriptशेखावाटी के लाडले का आज होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा लांपुआ गांव | martyr mahesh kumar meena funeral today in Ancestral village reengus | Patrika News
सीकर

शेखावाटी के लाडले का आज होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा लांपुआ गांव

शहीद महेश कुमार मीणा का अंतिम संस्कार आज होगा। उनकी पार्थिव देह को मंगलवार देर शाम तक जयपुर तक जाया जा सका।

सीकरJan 16, 2019 / 07:21 pm

Vinod Chauhan

शहीद महेश कुमार मीणा का अंतिम संस्कार आज होगा

शहीद महेश का अंतिम संस्कार आज, शोक में डूबा लांपुआ गांव

सीकर।

शहीद महेश कुमार मीणा का अंतिम संस्कार आज होगा। उनकी पार्थिव देह को मंगलवार देर शाम तक जयपुर जाया जा सका। यहां से सडक़ मार्ग से शव रींगस थान में लाकर रखा गया। इससे पहले मंगलवार को शहीद का अंतिम संस्कार होना था लेकिन दिल्ली में सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते शहीद का पार्थिव देह देर शाम तक जयपुर पहुंची। महेश के शहीद होने की खबर से पैतृक गांव लांपुआ शोक में डूबा हुआ है। मंगलवार को दिनभर लोगों का हुजूम गांव में जमा रहा। ग्रामीणों के अलावा सेना के अधिकारी व जवान और जनप्रतिनिधि भी मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें

शहीद का शव लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर खराब, अब कल होगा अंतिम संस्कार

 

कुछ में देर में थाने से घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शहीद महेश का पार्थिव शरीर कुछ देर में रींगस थाने से उनके घर ले जाया जाएगा। वहां अंतिम दर्शन के बाद दोपहर बाद पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

शोक में डूबा लांपुआ
मंगलवार को सुबह महेश के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड गई। हर कोई उनके घर की तरफ दौड़ पड़ा।

मुठभेड़ के दौरान लगी थी तीन गोली

श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में सैनिक महेश को तीन गोलियां लगी थी। एक गोली उनके श्वांस नली में तो दो गोली उनके कंधे पर लगी थी। जिसके बाद उन्हे श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इसके बाद उन्हे दिल्ली एम्स में रेफर किया गया। वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। सोमवार देर शाम तक उन्होंने अंतिम सांस ली।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी के लाडले का आज होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा लांपुआ गांव

ट्रेंडिंग वीडियो