scriptSikar News : सीकर का नानी बीड़ का डेम टूटा, सड़क पर दो किमी तक फैला पानी | Sikar Nani Beed Dam Broken Water Spread on Road for 2 km | Patrika News
सीकर

Sikar News : सीकर का नानी बीड़ का डेम टूटा, सड़क पर दो किमी तक फैला पानी

Sikar News : बड़ी खबर। सीकर का नानी बीड़ का डेम टूट गया। जिस वजह से सड़क पर दो किमी तक पानी फैला हुआ है।

सीकरDec 30, 2024 / 06:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sikar Nani Beed Dam Broken Water Spread on Road for 2 km
Sikar News : सीकर के नानी बीड़ में बने कच्चे बांध की मिट्टी की दीवार टूटने से गंदा व विषैला पानी नानी सड़क और जयपुर-बीकानेर हाइवे पर दो किमी की दूरी तक फैल गया है। गंदा पानी हाईवे पर लगातार बह रहा है लेकिन नगर परिषद व जिला प्रशासन आमजन व यात्रियों की दुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। हाइवे पर लगातार गंदा पानी बहने से छोटे वाहन चालक, बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। नगर परिषद नानी बीड़ में बने डेम पर मिट्टी की दीवार को ठीक नहीं कर रहा है। वाहन चालक लगातार परेशान हो रहे हैं। यही नहीं पैदल चलने वाले राहगीर तो इस रोड से गुजर ही नहीं पा रहे हैं। सालासर बालाजी के जाने वाले हजारों वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

आए दिन टूट जाती हैं डेम की दीवारें

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन नानी बीड़ में भरे गंदे पानी के डेम की दीवारें मिट्टी की बनी हैं, जो कि आए दिन टूट जाती है। शहर से गंदी-नालियों, उद्योगों से आने वाले केमिकलयुक्त पानी नानी गांव व आसपास की ढाणियों के खेतों में चला जाता है, जिससे फसलें नष्ट हो रही हैं। विगत कई साल से यह समस्या बरकरार है। ग्रामीणों ने कई बार बड़े आंदोलन किए हैं। सभापति, कलक्टर से लेकर यूडीएच मंत्री, मुख्यमंत्री तक इस बारे में लिखित जानकारी दी गई लेकिन आज तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें

Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन

ग्रामीणों ने बताया कोई समाधान नहीं हो रहा

सीकर के नानी गांव के सरपंच मोहन बाजिया व नानी और भढाढ़र गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नानी बीड़ में बने गंदे पानी के कच्चे डेम की मिट्टी की दीवार टूटने से आए दिन ग्रामीण परेशान हैं।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा से छीना संभाग का दर्जा, भाजपा, BAP और विधायक की प्रतिक्रिया जानकर चौंक जाएंगे

नगर परिषद और जिला प्रशासन समस्या पर नहीं दे रहा ध्यान

गंदा पानी हाईवे पर आ चुका था। हाईवे पर करीब दो से ढाई किलोमीटर तक गंदा पानी आ गया। जिसके चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई। नगर परिषद और जिला प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 31 दिसबर को खत्म होगी एमनेस्टी योजना, ठेकेदारों पर 85 करोड़ बकाया, आबकारी विभाग परेशान, अब क्या करे

अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने किया कई बार दौरा

सरपंच ने बताया कि पूरे शहर का गंदा पानी नानी बीहड़ में छोड़ा जाता है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि यहां पर बार-बार दौरा भी करते हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

Hindi News / Sikar / Sikar News : सीकर का नानी बीड़ का डेम टूटा, सड़क पर दो किमी तक फैला पानी

ट्रेंडिंग वीडियो