20 डिब्बों की ये साप्ताहिक ट्रेन आगामी आदेशों तक संचालित होगी। इसी तरह बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल (04711) नए साल से ही बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर सीकर होते हुए गुरूवार को 3.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। जबकि बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल (04712) गुरुवार से 6.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। जिले में यह फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
सीकर से गुजरेगी कई ट्रेनें
बीकानेर-सादुलपुर रेल मार्ग पर चल रहे कार्य के ट्रेक में बदलाव किया गया है। पीआरओ के अनुसार लालगढ-प्रयागराज ट्रेन (20404) 2, 4,6,9,11,13,16 व 18 जनवरी को लालगढ़ से रवाना होकर अब बीकानेर-चूरू-फतेहपुर व सीकर होकर संचालित होगी। बांद्रा टर्मिनस-जमूतवी ट्रेन 18 व 25 जनवरी को डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी-हिसार होकर चलेगी। कामाख्या-भगत की कोठी ट्रेन (15624) 17 व 24 जनवरी व दिल्ली सराय-
जोधपुर ट्रेन (22421) 29 से 31 जनवरी तक रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। हिसार-कोयबटूर ट्रेन 29 जनवरी को हिसार से रवाना होने के बाद चूरू-सीकर-रींगस-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। इसी तरह कई अन्य ट्रेन भी रींगस व नीमकाथाना होते हुए चलेगी। कई ट्रेनों का समय भी बदला गया है।
कई ट्रेनें होगी रद्द
बीकानेर-सादुलपुर के बीच रतनगढ-मोलीसर स्टेशन पर दोहरीकरण के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जिले की कई ट्रेन रद्द तो कइयों के समय व स्टेशन में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार सीकर से रेवाड़ी ट्रेन के (04803 व 04804) के 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात ट्रिप रद्द रहेंगे। ये ट्रेन 31 दिसंबर से 24 जनवरी तक रेवाड़ी की जगह लोहारू से संचालित होगी। इसी तरह इंदौर-बीकानेर ट्रेन 4,11,18 व 25 जनवरी को इंदौर से सीकर आने के बाद बीकानेर नहीं जाएगी। 5,12,19 व 26 जनवरी को ट्रेन का संचालन सीकर से ही इंदौर के लिए होगा।