प्रदेश सभाध्यक्ष सम्पत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कार्मिकों की लंबे समय से स्थानांतरण की मांग को देखते एक से दस जनवरी के बीच स्थानांतरण पर लगी रोक हटा दी है। लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को तबादलों से मुक्त रखा गया है।
जिला मंत्री कल्याण सिंह कसवा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर शिक्षा विभाग में भी तबादले अनलॉक कराने की मांग की है। अतिरिक्त जिलामंत्री सनत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण किए गए लेकिन शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नहीं किए।
तबादलों में छूट की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने भी शिक्षा विभाग में तबादले करने सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन कलक्टर के जरिए दिया है। इसमें प्रदेश महामंत्री डॉ. रणजीत मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी तबादले नहीं हो रहे है।
इस कारण शिक्षकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभााग में प्रिसिंपल, प्रधानाचार्य, व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापकों को भी तबादलों का इंतजार है।