scriptअब थाईलैंड में मनाएं वेलेंटाइन डे, IRCTC दे रहा है सबसे बड़ा मौका, बस इतना होगा खर्चा | IRCTC will organize a tour to Thailand on Valentine Day | Patrika News
सीकर

अब थाईलैंड में मनाएं वेलेंटाइन डे, IRCTC दे रहा है सबसे बड़ा मौका, बस इतना होगा खर्चा

Thailand Tour: आईआरसीटीसी संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा का मूल्य 54 हजार 710 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है।

सीकरJan 02, 2025 / 10:59 am

Rakesh Mishra

IRCTC Thailand Tour
IRCTC Thailand Tour: रेलवे ने नए साल पर यात्रियों को तोहफा दिया है। आईआरसीटीसी वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में प्रदेश के लोगों को थाईलैंड की हवाई यात्रा करवाएगा। बैंकॉक व पटाया की यह यात्रा पांच रात व छह दिन की होगी, जो 11 फरवरी को जयपुर से शुरू होगी।

मिलेगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा की शुरुआत जयपुर से होगी। इस यात्रा का मूल्य 54 हजार 710 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इस यात्रा में बैंकॉक के सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेपल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकाक तथा पटाया के कोरल आइलैंड टूर तथा अलकाजार व टिफनी शो यात्रा पैकेज में थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने व खाने की व्यवस्था के अलावा एसी डिलक्स बसों से घुमाने, भ्रमण स्थल का प्रवेश शुल्क व टूर गाइड के अलावा यात्रा बीमा शामिल होगा।
यह वीडियो भी देखें

कैसे करवाएं बुकिंग

इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। टूर की अन्य जानकारी व्हाट्सअप नंबर 9001094705 व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Sikar / अब थाईलैंड में मनाएं वेलेंटाइन डे, IRCTC दे रहा है सबसे बड़ा मौका, बस इतना होगा खर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो