तीन लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इधर, रविवार को भी बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने वालों का हुजूम जबरदस्त रहा। मेले में रविवार को तीन लाख श्रद्धालुओं ने दरबार में शीश नवाकर मनौतियां मांगी।
भीड़ के साथ खुला लखदातार मैदान का रास्ता
मेले में रविवार को भीड़ की तादाद बढने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने लखदातार मैदान में बने बड़े जिगजैक को खोल दिया है। इस मार्ग से रींगस से मंदिर तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को तकरीबन 30 से 35 किमी का सफर तय करना पड़ता है।
सेवा शिविर लगा
श्रीमाधोपुुर. युवा सेवा संघ का 10 वां विशाल श्रीश्याम पदयात्री सेवा शिविर रविवार को फाटक नं. 103 के पास शुरू हुआ। भण्डारे को लेकर युवाओं में खाशा जोश नजर आ रहा है। छह मार्च तक भंडारा चलेगा। शिविर में भोजन, रात्री विश्राम, दवा, गर्म पानी की व्यवस्था है। वहीं मानुपरिया रेलवे फाटक के पास लगने वाले श्रीश्याम सेवा समिति के भण्डारे में पदयात्रियों के लिए 24 घण्टे व्यवस्था है। श्रीश्याम मित्र मण्डल पोलादास मंदिर के पास लगने वाले भण्डारे का पूर्व पार्षद जितेन्द्र पंजाबी की अध्यक्षता में शुरू हुआ।