इतना ही नहीं आरोपियों ने वाहनों में तोड़फोड़ व मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव चलाया। इधर, मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व दर्जनों लोग सदर थाने पहुंचे। इससे पहले जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी, एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि मृतक का बेटा सेना में हैं, उनके आने के बाद एफआईआर दर्ज होगी। घटना के बाद दीनवा लाडखानी में दहशत का माहौल है।
क्या है मामला
फतेहपुर सीओ अरविंद ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दीनवा लाडखानी निवासी सत्येंद्रसिंह उर्फ सत्या व उसके साथी गांव में बुधवार रात करीब नौ बजे भवानीसिंह उर्फ भानी के शराब ठेका से शराब लेने गया था। ठेके के सेल्समैन ने उसे फ्री में शराब नहीं दी तो वे शराब ठेकेदार के जानकार पूर्व सरपंच नोपसिंह के पास गया। नोपसिंह ने उसे व लड़कों को समझाया। सत्या ने शराब ठेकेदार भवानीसिंह उर्फ सत्या को फोन किया तो भवानी से फोन पर ही हिस्ट्रीशीटर सत्या की कहासुनी हो गई। इस पर पूर्व सरपंच नोपसिंह व भवानीसिंह कैंपर गाड़ियां लेकर हिस्ट्रीशीटर सत्या के घर गए और वहां खड़ी दो गाड़ियों के टक्कर मारकर आ गए। भवानीसिंह उर्फ भानी अपनी कैंपर नोपसिंह के घर पर ही खड़ी कर गया।
इसके बाद हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सत्या को इस बात का पता चला तो वह अपने आठ-10 साथियों के साथ दीनवा लाडखानी गांव में पूर्व सरपंच नोपसिंह के घर आया और बाहर खड़ी कैंपर गाड़ी व एक अन्य वाहन में सरियों व लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर करने लगे व सोशल मीडिया पर लाइव चलाने लगे। भवानीसिंह उर्फ भानिया को गाली-गलौच की व उन्हें देख लेने की धमकियां दी।
भवानीसिंह उर्फ भानी ने रात करीब 11.15 बजे जानकार गोपालसिंह शेखावत को देखने भेजा कि वे लोग चले गए या वहीं हैं। इस पर गोपालसिंह वहां गया और लोगों को देखने के लिए टॉर्च की रोशनी मारी।
नाम पूछा और टूट पड़े
मौके पर आए पर 58 वर्षीय वृद्ध गोपालसिंह पुत्र मेघसिंह निवासी दीनवा लाडखानी थाना मंडावा झुंझुनूं को हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सत्या व उसके साथियों ने नाम पूछा। हिस्ट्रीशीटर सत्या ने साथियों को कहा कि इसे पकड़ो और मारो ये भानिया का आदमी है। इतना कहते ही बदमाश गोपालसिंह निवासी दीनवा लाडखानी तहसील मंडावा पर सरियों, रॉड व लाठियों से हमला बोल दिया भानी का आदमी बताते हुए गोपालसिंह पर सरियों व रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित बोला कि मेरी बात तो सुनो, लेकिन आरोपी नहीं रुके और सरियों से हमला करते रहे। मंडावा पुलिस कुछ ही देर में घटना स्थल पहुंची और गंभीर घायल गोपालसिंह को मंडावा हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से झुंझुनूं और फिर झुंझुनूं स जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद डीएसपी अरविंद कुमार सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और खड़ी आरोपियों की कारों को जब्त किया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
सत्या के खिलाफ दर्ज हैं 10 से अधिक मामले
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सत्या शातिर बदमाश है तथा उसके खिलाफ सदर थाना में करीब सात और अन्य थानों में 10 से 15 मामले दर्ज हैं। फतेहपुर पुलिस ने आरोपी की एक साल पहले ही इसकी हिस्ट्रीशीट खोली है।
हत्या का सोशल मीडिया पर लाइव
हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पहले तो पूर्व सरपंच नोप सिंह के घर पर दो वाहनों को तोड़ डाला तथा फिर मृतक गोपालसिंह को सरियों, लाठियों से मारना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दोनों ही घटनाओं को इंस्टाग्राम पर लाइव किया।
सोशल मीडिया पर बनाता है लोगों को पीटने की रील
गोपालसिंह की हत्या का आरोपी हिस्ट्रशीटर सत्येंद्रसिंह उर्फ सत्या ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ फोटो डाल रखी है। यही नहीं आरोपी एक शराब की दुकान में किसी युवक को पीटते हुए का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर डाल रहा है। गाड़ियों के काफिले के साथ फोटो व रील डाल रखी है। आरोपी सत्या ग्रुप के नाम से अपने साथ लोगों को जोड़ता है।