scriptजो दान देता है वो देव के समान होता है : अच्युतानंद | Who gives charity, he is like God - Acchutanand | Patrika News
डूंगरपुर

जो दान देता है वो देव के समान होता है : अच्युतानंद

डूंगरपुर जिले के जेठाणा में हुई धर्मसभा

डूंगरपुरOct 04, 2016 / 07:30 pm

Ashish vajpayee

Who gives charity, he is like God - Acchutanand

Who gives charity, he is like God – Acchutanand

बेणेश्वर धाम पर रमेश भाई ओझा की भागवत कथा को लेकर जेठाणा में धर्मसभा हुई। पीठाधीश महंत अच्युतानंद महाराज ने बेणेश्वरधाम पर भागवत कथा में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दान लेने वाले से देने वाला बड़ा होता है।
हमारी संस्कृति में देने वाले को देवता स्वरूप माना गया है। स्वागत उदï्बोधन देते हुए मणिलाल सुथार ने देश के शहीदों के नाम पांच हजार की राशि उपखण्ड अधिकारी गोपालसिंह शेखावत को भेंट की एवं महंत को काष्ठकला युक्त सिंहासन भेंट किया। वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस दौरान सीताराम आश्रम के महन्त मोतीराम पुरोहित सहित कई लोग मौजूद थे।

Hindi News / Dungarpur / जो दान देता है वो देव के समान होता है : अच्युतानंद

ट्रेंडिंग वीडियो