scriptDungarpur News : भंडारी में उपतहसील कब शुरू होगी ? जानें, सरपंच का आया बड़ा बयान | Rajasthan Dungarpur News When will Sub Tehsil Start in Bhandari Sarpanch makes a big statement | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur News : भंडारी में उपतहसील कब शुरू होगी ? जानें, सरपंच का आया बड़ा बयान

Dungarpur News : राजस्थान में डूंगरपुर जिले के पीठ में भंडारी में उप तहसील कब शुरू होगी, इस सवाल को लेकर जनता संशय में है। भंडारी सरपंच का आया बड़ा बयान। जानें क्या कहा?

डूंगरपुरJan 11, 2025 / 03:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Dungarpur News When will Sub Tehsil Start in Bhandari Sarpanch makes a big statement
Dungarpur News : राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पीठ कस्बे प्रवास पर घोषित भंडारी पंचायत मुख्यालय पर उप तहसील की घोषणा के लिए जारी अधिसूचना के 15 माह गुजरने के बाद भी अब तक क्रियान्विति नहीं हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री ने 23 मई को पीठ कस्बे में दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के भंडारी में उपतहसील की घोषणा की।

भंडारी को दिया उप तहसील का दर्जा

राजस्थान सरकार के राजस्व (ग्रुप-1) विभाग संयुक्त सचिव बालमुकुंद असावा द्वारा 19 सितंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर किया था। राज्य सरकार एतद द्वारा जिला डूंगरपुर की सीमलवाड़ा तहसील का पुनर्गठन कर भंडारी में नवीन उप तहसील का सृजन किया। उप तहसील में पांच नवीन ग्राम पंचायतों भंडारी, निठाऊंआ, कनबा, केसरपुरा, माना का देव का एक भंडारी में नवीन गिरदावर सर्कल सृजित कर 13 पटवार मंडल के 41 राजस्व गांवों की 38580 जनसंख्या, 12242 भूमि क्षेत्रफल में भंडारी को उपतहसील का दर्जा दिया।

दिसंबर 2024 को उप तहसीलदार का पदस्थापन हुआ

दूसरी और सीमलवाड़ा तहसील में भी नवीन ग्राम पंचायत मेंदला को पटवार मंडल सृजित कर पांच गिरदावर सर्कल, 76 राजस्व गांव शामिल किए। उप तहसील के लिए पूर्व से ही वरिष्ठ सहायक, ऑफिस कानूनगो का पदस्थापन हुआ तथा तीन दिसंबर 2024 को उप तहसीलदार का पदस्थापन हुआ।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड बढ़ी, देखें फोटो

अब तक कार्यालय शुरू नहीं हो पाया

राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना आदेश जारी करने पर ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अस्थाई भवन उपलब्ध कराकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से उप तहसील का शुभारंभ 29 सितंबर 2023 कर सूचना पट्ट दर्शाया था। तब से अब कार्यालय शुरू नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें

Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर चायनीज मांझा बैन, कोने-कोने पर मुखबिर एक्टिव, आदेश जारी

मकरसंक्रांति के बाद शुभारम्भ करेंगे – उप तहसीदार

भंडारी सरपंच अरविंद डामोर ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मल मास बाद उप तहसील शुरू करने का कहा जा रहा है। वहीं, उप तहसीदार राजेश मीणा ने कहा कि मल मास चल रहा है। मकरसंक्रांति के बाद विधिवत शुभ दिन देख शुभारम्भ करेंगे।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur News : भंडारी में उपतहसील कब शुरू होगी ? जानें, सरपंच का आया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो