scriptHMPV Update : एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य, अब मास्क पहन रहे स्कूली बच्चे, एडवाइजरी जारी | HMPV Update Dungarpu HMPV infected Child is Healthy School Children are Now Wearing Masks Advisory issued | Patrika News
डूंगरपुर

HMPV Update : एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य, अब मास्क पहन रहे स्कूली बच्चे, एडवाइजरी जारी

HMPV Update : एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य होकर राजस्थान के डूंगरपुर के गांव भीलूड़ा पहुंच गया है। इधर, एचएमपीवी वायरस की सक्रियता को देख कई स्कूलों ने एहतियात बढ़ा दी है। अब बच्चे मास्क पहन कर स्कूली पहुंच रहे हैं।

डूंगरपुरJan 09, 2025 / 09:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

HMPV Update Dungarpu HMPV infected Child is Healthy School Children are Now Wearing Masks Advisory issued
HMPV Update : कर्नाटक के बाद सीधे डूंगरपुर में संक्रामक एचएमपीवी वायरस से संक्रमित शिशु मिलने के बाद अलर्ट हुई स्वास्थ्य टीमों ने बुधवार को भी घर-घर सर्वे जारी रखी तथा मौसमी बीमारियों से ग्रस्त आमजन एवं बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में पहुंचाया। इधर, एचएमपीवी वायरस की सक्रियता को देख कई स्कूलों ने एहतियात बढ़ा दी है।

एडवाइजरी जारी

अभिभावकों को बच्चों के सर्दी, जुकाम एवं खासी आदि होने पर तुरंत चिकित्सक को बताने की एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहन कर पहुंचने के लिए भी कहा जा रहा है। कई स्कूलों में स्कूल प्रशासन ही बच्चों को अपने स्तर पर मास्क भी बाटे जा रहे हैं।

एचएमपीवी संक्रमित शिशु सामान्य

इधर, अहमदाबाद से छुट्टी लेकर पहुंचे href="https://www.patrika.com/dungarpur-news/hmpv-virus-update-dungarpur-medical-department-alert-door-to-door-survey-started-in-village-of-infected-child-19296048" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/dungarpur-news/hmpv-virus-update-dungarpur-medical-department-alert-door-to-door-survey-started-in-village-of-infected-child-19296048" target="_blank" rel="noopener">एचएमपीवी संक्रमित शिशु को लेकर ननिहाल भीलूड़ा पहुंचे परिजनों के अनुसार शिशु अब सामान्य है तथा उसकी हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। वह प्राकृतिक रुप से श्वास ले रहा है तथा दुग्धपान भी कर रहा है। ऐसे मेें परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।

Hindi News / Dungarpur / HMPV Update : एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य, अब मास्क पहन रहे स्कूली बच्चे, एडवाइजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो