scriptनोट्स के बहाने बुलाकर पड़ौसी युवक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार | Neighboring youth raped a girl on the pretext of giving her notes, arrested | Patrika News
सीकर

नोट्स के बहाने बुलाकर पड़ौसी युवक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार

सीकर. जिले के ग्रामीण इलाके में नोट्स देने के बहाने एक युवक ने 17 साल की नाबालिग को बलात्कार का शिकार बना लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर​ लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि13 जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 जनवरी को खेत […]

सीकरJan 14, 2025 / 09:20 pm

Sachin


सीकर. जिले के ग्रामीण इलाके में नोट्स देने के बहाने एक युवक ने 17 साल की नाबालिग को बलात्कार का शिकार बना लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर​ लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि
13 जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 जनवरी को खेत के पड़ौसी शंकर सिंह उर्फ लाला ने उसे नोट्स देने के लिए खेत में बुलाया था। जब वह गई तो लाला उसे एक कमरे में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया। किसी को बताने पर जान से मारने व बदनाम करने की धमकी भी दी। इस पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और गांव में दबिश देकर 21 वर्षीय आरोपी शंकर सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरेापी से पूछताछ जारी है।

Hindi News / Sikar / नोट्स के बहाने बुलाकर पड़ौसी युवक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो