scriptRajasthan Weather Update: 15 जनवरी को राजस्थान के इन 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी, IMD की ताजा भविष्यवाणी | Patrika News
सीकर

Rajasthan Weather Update: 15 जनवरी को राजस्थान के इन 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी, IMD की ताजा भविष्यवाणी

Rajasthan Weather Update: बारिश के प्रभाव से राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी-

सीकरJan 12, 2025 / 03:57 pm

Santosh Trivedi

rajasthan rain update
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एक बार फिर पलट गया है। शनिवार को हुई बारिश के बाद जोरदार ठंडक लौटी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। सर्वाधिक बारिश चूरू के सादुलपुर में 24.0 मि.मी. दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश के प्रभाव से प्रदेश में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरा छाए रहने की आशंका है।
rajasthan rain news
14 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अगले दिन 15 जनवरी को मौसम विभाग ने अजमेर, बारां, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी दी है। वहीं 11 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर के लिए मेघगर्जन, वज्रपात-ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद शादियों के शुभ मुहुर्त पर भी सर्दी चमकेगी।

Rajasthan Rain News: पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़े

hailstorm in rajasthan

पूर्वी राजस्थान

धौलपुर तहसील (धौलपुर) 2, पिलानी (झुंझुनूं) 2, उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) 2, शाहपुरा (जयपुर) 1, नीमकाथाना (सीकर) 1, राजाखेड़ा (धौलपुर) 1, शाहाबाद (बारां) 1, मलसीसर (झुंझुनूं) 1, श्रीमाधोपुर (सीकर) 1, दांता रामगढ़ (सीकर) 1, नवलगढ़ (झुंझुनूं) 1, बसेड़ी (धौलपुर) 1, खंडार (सवाईमाधोपुर) 1, सीकर तहसील (सीकर) 1, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 1, खेतड़ी (झुंझुनूं) 1, सीकर (सीकर) 1, सरमथुरा (धौलपुर) 1, सैपऊ (धौलपुर) 1, अटरू (बारां) 1 तथा कहीं-कहीं पर 1 से.मी. से कम बारिश दर्ज की गई। (बारिश के आंकड़े से.मी. में)

पश्चिमी राजस्थान

राजगढ़/सादुलपुर (चूरू) 2, गंगानगर (श्रीगंगानगर) 1, परबतसर (नागौर) 1, संगरिया (हनुमानगढ़) 1, नावां (नागौर) 1, नोहर (हनुमानगढ़) 1, हनुमानगढ़ (हनुमानगढ़) 1 तथा कहीं-कहीं पर 1 से.मी से कम बारिश दर्ज की गई। (बारिश के आंकड़े से.मी. में)

Hindi News / Sikar / Rajasthan Weather Update: 15 जनवरी को राजस्थान के इन 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी, IMD की ताजा भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो