scriptसिंधिया के सामने भड़के विधायक, बोले- कोई ये न सोचे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे… | Guna MLA Pannalal Shakya got angry in front of Jyotiraditya Scindia | Patrika News
गुना

सिंधिया के सामने भड़के विधायक, बोले- कोई ये न सोचे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…

Guna MLA Pannalal Shakya got angry in front of Jyotiraditya Scindia विधायक की खरी खरी सुन लोग अवाक रह गए।

गुनाJan 12, 2025 / 06:36 pm

deepak deewan

Guna MLA Pannalal Shakya got angry in front of Jyotiraditya Scindia

Guna MLA Pannalal Shakya got angry in front of Jyotiraditya Scindia

मध्यप्रदेश के एक विधायक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia के सामने ही भड़क उठे। सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से विधायक ने दो टूक बात कह दी। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि कोई ये न सोचे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…। कार्यक्रम में एक वक्ता ने मंच पर उपस्थित सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक शाक्य का नाम नहीं लिया। इससे पन्नालाल शाक्य गुस्सा हो उठे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia की मौजूदगी में विधायक की खरी खरी सुन लोग अवाक रह गए। खुद सिंधिया भी चुपचाप उनकी बात सुनते रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने गुना में कार्यक्रम में तीन बिजली सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। बड़ी संख्या में आमजनों की मौजूदगी में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए वोटर्स का आभार माना। सिंधिया ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

गेहूंखेड़ा में बिजली सब स्टेशनों के इस लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सिंधिया के समक्ष कई मांगें रखीं। इस दौरान वक्ता ने मंच पर मौजूद विधायक पन्नालाल शाक्य को छोडकर अन्य सभी नेताओं का नाम लिया। इस बात से शाक्य नाराज हो गए।
विधायक पन्नालाल शाक्य ने किसी का नाम लिए बिना चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि कोई ये न समझे कि हमें अपनी जेब में या मुंह में रख लेगा। कोई ऐसा करने की सोचता है तो अंजाम भी देखने को तैयार रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अतापी और वतापी नामक राक्षसों की कहानी सुनाई।
विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा-
मेरा केवल यही निवेदन है कि मैं ढाई लाख लोगों और महाराज साहब का प्रतिनिधि हूं। कोई यह समझने की गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…।

Hindi News / Guna / सिंधिया के सामने भड़के विधायक, बोले- कोई ये न सोचे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…

ट्रेंडिंग वीडियो