scriptएमपी के इस जिले में शिक्षकों के अवकाश पर लगी रोक, कड़े निर्देश जारी | teachers' leave has been banned in guna strict instructions have been issued | Patrika News
गुना

एमपी के इस जिले में शिक्षकों के अवकाश पर लगी रोक, कड़े निर्देश जारी

mp news: शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। विशेष स्थिति में ही उन्हें अवकाश की पात्रता होगी।

गुनाJan 09, 2025 / 04:28 pm

Astha Awasthi

teachers' leave

teachers’ leave

mp news: मध्यप्रदेश के गुना जिले में फरवरी में परीक्षाओं का महाकुंभ रहेगा। इस माह में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के करीब 74 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल होंगे। इस माह को लक्ष्य में रखकर परीक्षाओं की तैयारी कराई जानी है। इसके लिए जिले में शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। विशेष स्थिति में ही उन्हें अवकाश की पात्रता होगी। परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया, डीपीसी ऋषि शर्मा और ब्लॉक के बीईओ ने स्कूलों में पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान प्राचार्य, स्कूल प्रभारियों से कहा है कि वह बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। इधर 14 जनवरी को प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित स्कूलों को तैयार करने के लिए कहा गया। इसी तरह जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षक नहीं है, वहां इनकी व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। वहीं अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाकर कठिन विषयों का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


फरवरी में स्थिति

जिले में 5वीं में इस बार 24 हजार, 8वीं में 22 हजार और 10वीं और 12वीं में 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यानी फरवरी में 74 हजार से अधिक परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। इसी को देखते हुए भारी इंतजाम किए जाने हैं। क्योंकि इन परीक्षाओं में सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूल के छात्र-छात्रा भी शामिल होंगे।

मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही कराने का निर्णय लिया है। इन बोर्ड परीक्षाओं का समापन मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा। ऐसे में संबंधित बोर्ड परीक्षार्थियों ने तैयारियों के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। वहीं जिले में सुरक्षित और व्यवस्थित परीक्षा केंद्र बनाए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी से हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 24 फरवरी से 5 मार्च तक कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा भी संपन्न कराई जाएगी। टाइम टेबल जारी हो चुके हैं।

Hindi News / Guna / एमपी के इस जिले में शिक्षकों के अवकाश पर लगी रोक, कड़े निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो