आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब उसके परिजन उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल का कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा था। परिजनों ने पीजी संचालक को सूचित किया। परिजनों की सूचना के बाद संचालक अभिषेक को देखने उसके रूम पर पहुंचा। जहां अभिषेक का शव पंखे से लटका मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़े- बैठक में नाराज हुए भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, देखें वीडियो चचेरे भाई को मिला सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक अभिषेक के चचेरे भाई का कहना है कि कमरे में एक पत्र मिला है, जिसमें उसके भाई ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। साथ ही यह भी लिखा है कि ‘मैं पढ़ नहीं पाया।’ परिजन ने बताया कि अभिषेक पढाई में काफी तेज था। वह मई 2023 में अपनी मर्जी से ही कोटा पढ़ने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अभिषेक से बात की थी, तब ऐसा कुछ नहीं लगा, वह ठीक लग रहा था। अभिषेक ने अपने पिता से कुछ पैसे भी मांगे थे लेकिन, अगले दिन उन्हें ये दुखद खबर मिली।
ये भी पढ़े- टीचर्स की अटेंडेंस के लिए नया आदेश जारी, शेयरिंग योजना लागू जांच की जा रही है आखिर क्यों की आत्महत्या
स्थानीय थाना एसएचओ का कहना है कि उन्हें इस संबंध में बुधवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान करने के बाद परिजन को सूचना दी गई। अभिषेक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी अभिषेक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।