scriptकोटा में एमपी के छात्र ने की आत्महत्या, JEE की कर रहा था कोचिंग | JEE Coaching student from guna commits suicide in Kota | Patrika News
गुना

कोटा में एमपी के छात्र ने की आत्महत्या, JEE की कर रहा था कोचिंग

JEE Coaching: राजस्थान के कोटा में रहकर JEE की कोचिंग करने वाले एमपी के एक छात्र ने की आत्महत्या, परिवार के नाम लिखा सुसाइड नोट

गुनाJan 09, 2025 / 03:53 pm

Akash Dewani

JEE Coaching student from guna commits suicide in Kota
JEE Coaching: देश का कोचिंग हब कोटा एक बार फिर छात्र की आत्महत्या के मामले को लेकर चर्चा में आ गया है। यहां विज्ञान नगर में बुधवार को JEE एडवांस कोचिंग करने वाले छात्र अभिषेक लोधा(20) ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने पीजी कमरे में ही मौत को गले लगाया। अभिषेक मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला था। मई 2024 में ही वह कोचिंग करने के लिए कोटा गया था।
आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब उसके परिजन उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल का कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा था। परिजनों ने पीजी संचालक को सूचित किया। परिजनों की सूचना के बाद संचालक अभिषेक को देखने उसके रूम पर पहुंचा। जहां अभिषेक का शव पंखे से लटका मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़े- बैठक में नाराज हुए भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, देखें वीडियो

चचेरे भाई को मिला सुसाइड नोट

जानकारी के मुताबिक अभिषेक के चचेरे भाई का कहना है कि कमरे में एक पत्र मिला है, जिसमें उसके भाई ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। साथ ही यह भी लिखा है कि ‘मैं पढ़ नहीं पाया।’ परिजन ने बताया कि अभिषेक पढाई में काफी तेज था। वह मई 2023 में अपनी मर्जी से ही कोटा पढ़ने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अभिषेक से बात की थी, तब ऐसा कुछ नहीं लगा, वह ठीक लग रहा था। अभिषेक ने अपने पिता से कुछ पैसे भी मांगे थे लेकिन, अगले दिन उन्हें ये दुखद खबर मिली।
ये भी पढ़े- टीचर्स की अटेंडेंस के लिए नया आदेश जारी, शेयरिंग योजना लागू

जांच की जा रही है आखिर क्यों की आत्महत्या

स्थानीय थाना एसएचओ का कहना है कि उन्हें इस संबंध में बुधवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान करने के बाद परिजन को सूचना दी गई। अभिषेक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी अभिषेक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Guna / कोटा में एमपी के छात्र ने की आत्महत्या, JEE की कर रहा था कोचिंग

ट्रेंडिंग वीडियो