यह पूरा मामला सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर प्रेमबाई का कहना है कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर झोपड़ी बनी है। जिसमें पति, बेटा, देवर, भतीजा और देवरानी सो रहे थे। तभी अचानक रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच और उसके दो बेटे अपने 15-20 रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर से आए थे।
दबंगों ने फसलों को उजाड़ा
महिला ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टरों ने 10 बीघा गेंहू की फसल को उजाड़ दिया गया है। साथ ही उन्हें बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए थे, लेकिन तब तक लाइट गुल हो गई। इसके बाद फिर एक दंबग ने हमारे ऊपर पेशाब करने की कोशिश की और कहा कि अगर पुलिस में रिपोर्ट लिखाने गई तो जान से मार देंगे।
पेशाबकांड का नहीं है मामला
थाना प्रभारी सिरसी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पेशाब पिलाने जैसे कोई मामला नहीं है। केवल मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्ष के बीच जमीन का विवाद है। इंद्रभान महू का निवासी है, उसके जमीन का पट्टा की पिता के नाम बरखेड़ा में है। बीती रात 2 बजे दोनों पक्ष में झगड़ा होने के बाद कार्रवाई की है। ट्रैक्टर से फसल उजाड़ने की बात सामने आई है।