शुभमन गिल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक समय कप्तानी की रेस में सबसे आगे रहने वाले शुभमन की टीम में भी जगह पक्की नहीं मानी जा रही है और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आईसीसी इवेंट से उनका पत्ता कट सकता है। ऐसे में जो खिलाड़ी टीम में ही न रहे, उसे कप्तानी का दावेदार भी नहीं माना जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया में लगातार वनडे में दमदार प्रदर्शन करने वाले 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वनडे टीम की कमान दी जा सकती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रोहित शर्मा का कप्तान बने रहना तो कंफर्म है।
श्रेयस अय्यर
वनडे में नंबर 4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की तलाश तब खत्म हुई, जब श्रेयस ने इस नंबर पर आकर रन बनाना शुरू किया। युवराज सिंह के संन्यास के बाद टीम मैनेजमेंट लगातार इस नंबर पर बल्लेबाजों को आजमा रही थी और उनकी तलाश अय्यर पर जाकर रुकी। अय्यर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 62 वनडे में 47 से अधिक की औसत से 2421 रन बनाने वाले श्रेयस एक समय वनडे टीम के दावेदार थे लेकिन शुभमन गिल के चार दिन की चांदनी के बाज उन्हें इस रेस से बाहर माना जाने लगा लेकिन अब चयनकर्ता फिर से अय्यर की ओर नजर जमा चुके हैं और उन्हें रोहित के बाद टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।
केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल भी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तान की रेस में शामिल रहे और वह टीम के उपकप्तान भी रहे। उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। राहुल के साथ ही वही हुआ तो अय्यर के साथ हुआ था और शुभमन गिल के आने के बाद उन्हें भी कप्तानी के दावेदारों की रेस से बाहर होना पड़ा था। अब जब गिल टीम में रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में चयनकर्ता फिर से वनडे में कप्तानी के विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं और राहुल भी उन दावेदारों में शामिल हैं। राहुल ने 77 वनडे मुकाबलों में 49 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। वह व्हाइट बॉल के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और कई मौकों पर उन्होंने साबित कर के भी दिखाया है।
हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं की नजर में तीसरे वनडे टीम के दावेदार हार्दिक पंड्या हो सकते हैं। पंड्या वनडे टीम में अपने ऑलराउंडर रोल की वजह से टीम को संतुलित बनाते हैं और कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं। पंड्या ने 86 वनडे में 34 की औसत से रन बनाए हैं तो 35 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। वह 1769 रन बना चुके हैं और 84 विकेट चटकाए हैं। साल 2016 में डेब्यू करने वाले लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और अगर कप्तानी के दावेदारों की बात आए तो चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें उनपर जरूर गौर करेगी।