मिडिल ऑर्डर में सैमसन और केएल राहुल की बोलती है तूती
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता उनका मिडिल ऑर्डर है। जहां सैमसन और केएल राहुल ने अब अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के मिडिल ऑर्डर पर नज़र डाली जाये तो 4 से 7 नंबर के बीच बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं औसत की बात की जाये तो सबसे अच्छा औसत संजू सैमसन का है। वहीं सबसे खराब प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए तो यहां सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का नाम आता है।
ऋषभ पंत का औसत सबसे खराब
4 से 7 नंबर के बीच बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 40.41 के औसत से 1859 रन बनाए हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने 39.39 के औसत से 3585, हार्दिक पंड्या ने 39.38 के औसत से 709 और ऋषभ पंत ने 32.80 के औसत से 853 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने 67 के औसत से 335 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सुपर फ्लॉप ऋषभ पंत
ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो पंत ने अबतक 31 मैचों की 27 पारियों में 33.5 की मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। केएल राहुल ने 77 मैचों की 72 पारियों में 49.16 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
56.67 की औसत से रन बना रहे सैमसन
वहीं सैमसन ने भारत के लिए वनडे में 2021 में डेब्यू किया था। वे अबतक 16 मैचों की 14 पारी में 56.67 की औसत से 510 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। इस सब के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में संजू का सिलेक्शन होना लगभग नामुमकिन है। सैमसन को 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में भी नज़र अंदाज़ किया गया था और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में चुना गया था। इस बार उनसे पहले ऋषभ पंत को बैकअप विकेट कीपर के रूप में तवज्जो दी जा रही है।