scriptMP News: पूर्व बीजेपी विधायक के पोते को 2 साल की सजा, कॉलेज छात्रा के घर पर तलवार से किया था हमला | Former BJP MLA grandson Vivek Jatav sentenced to 2 years Prison by Guna District Court | Patrika News
गुना

MP News: पूर्व बीजेपी विधायक के पोते को 2 साल की सजा, कॉलेज छात्रा के घर पर तलवार से किया था हमला

District Court: अशोकनगर विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव को साल 2019 के एक केस में गुना कोर्ट ने दोषी पाया है।

गुनाDec 31, 2024 / 08:23 pm

Akash Dewani

Former BJP MLA grandson Vivek Jatav sentenced to years Prison by Guna District Court
District Court: मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है। गुना कोर्ट ने पूर्व भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव को सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें साल 2019 के एक केस लेकर सुनाई गई जिसमे विवेक द्वारा एक कॉलेज छात्रा पर तेजाब फेंखने धमकी देने और उसके घर पर तलवार से हमला करने का आरोप था। कोर्ट ने विवेक को दोषी मानते हुए उसे 2 साल की सजा और 4500 रूपए जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। पीड़िता ने कोर्ट में एक सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था जिसमे विवेक का जुर्म कैद था।

ये है पूरा मामला

साल 2019 के अप्रैल माह में विवेक ने शाम के समय एक कॉलेज छात्रा का रास्ता रोका था। उसने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। इससे घबराकर छात्रा ने विवेक की शिकायत पुलिस में की थी लेकिन उस समय उस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई थी। इसके बाद विवेक ने दोबारा छात्रा पर हमला करने की कोशिश की थी। इस बार वह तलवार लेकर छात्रा के घर पहुंच गया था।
उसने घर के बाहर गाली-गलौज की और छात्रा के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। विवेक ने तलवार से घर के दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की थी।इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें देखा गया कि पूर्व विधायक का पोता हाथ में तलवार लिए लड़की के घर के बाहर हंगामा करता दिख रहा था। इसी बीच पास के एक युवक ने विधायक के पोते को रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। इस वीडियो को पीड़िता ने कोर्ट में भी पेश किया था।

Hindi News / Guna / MP News: पूर्व बीजेपी विधायक के पोते को 2 साल की सजा, कॉलेज छात्रा के घर पर तलवार से किया था हमला

ट्रेंडिंग वीडियो