scriptएमपी में कर्मचारियों की हुई मौज, गुना में दो बार मिलेगी दो-दो दिनों की लगातार छुट्टियां | two consecutive holidays of two days will be given twice | Patrika News
गुना

एमपी में कर्मचारियों की हुई मौज, गुना में दो बार मिलेगी दो-दो दिनों की लगातार छुट्टियां

public holidays guna खासतौर पर अवकाशों के मामले में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए यह साल मुफीद रहेगा।

गुनाJan 08, 2025 / 08:13 pm

deepak deewan

two consecutive holidays of two days will be given twice in Guna

two consecutive holidays of two days will be given twice in Guna

मध्यप्रदेश के सरकारी अमले के लिए नया साल यानि 2025 सौगातों भरा साबित हो रहा है। खासतौर पर अवकाशों के मामले में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए यह साल मुफीद रहेगा। 2025 में ऐसे अनेक मौके पड़ेंगे जबकि लंबा वीेकेंड मनाया जा सकता है। साल भर में कम से कम ऐसे 7 मौके आ रहे हैं जब​ कर्मचारी, अधिकारी एक या दो दिनों की छुट्टी लेकर लंबा अवकाश मना सकेंगे। गुना में तो सरकारी अमले को दो और ऐसे मौके मिल गए हैं।
गुना जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने ये अवकाश घोषित किए हैं। तीनों स्थानीय अवकाशों की घोषणा के बाद अधिकारी कर्मचारियों की खुशी बढ़ गई है।
गुना में वर्ष 2025 के लिए जिले के लिए निर्धारित तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। ये अवकाश पूर्ण दिवस के लिए घोषित किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल की अधिसूचना में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अवकाश घोषित किए हैं।
कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार गुना जिले में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का अवकाश घोषित किया गया है। इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार को पड़ेगी। इसके अलावा 01 अक्टूबर को महानवमी एवं 23 अक्टूबर को भाईदूज (दीपावली) पर भी पूर्ण दिवस के लिए अवकाश घोषित किए हैं।
स्थानीय अवकाशों की घोषणा के साथ ही गुना के कर्मचारियों, अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त खुशी के दो मौके दे दिए हैं। कलेक्टर ने 01 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश घोषित किया है जिसके दूसरे दिन दशहरा का सार्वजनिक अवकाश है। इस तरह सरकारी अमला लगातार दो दिनों की छुट्टी मना सकेगा।
ऐसा ही दूसरा मौका अक्टूबर माह मेें ही आएगा। 23 अक्टूबर को भाईदूज (दीपावली) पर भी अवकाश घोषित किया गया है जबकि इससे पहले 22 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक अवकाश मिल सकता है।

Hindi News / Guna / एमपी में कर्मचारियों की हुई मौज, गुना में दो बार मिलेगी दो-दो दिनों की लगातार छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो