scriptजयपुर में पवन खेड़ा बोले- ‘GST का मतलब है गब्बर सीतारमण टैक्स’; कहा- मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा | Congress leader Pawan Khera said in Jaipur PCC office- GST means Gabbar Sitaraman Tax | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पवन खेड़ा बोले- ‘GST का मतलब है गब्बर सीतारमण टैक्स’; कहा- मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।

जयपुरJan 09, 2025 / 03:40 pm

Nirmal Pareek

Congress leader Pawan Khera and Tikaram Julie
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खास तौर पर GST को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। खेड़ा ने GST को ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ करार देते हुए इसे मिडिल क्लास, गरीब और किसानों के लिए विनाशकारी बताया।

GST पर पवन खेड़ा का बयान

जयपुर पीसीसी में पवन खेड़ा ने कहा कि GST लागू हुए 90 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल सका। उल्टा, यह गरीब, मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायियों पर बोझ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि GST की अलग-अलग दरें आम आदमी के लिए जटिलता बढ़ा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एक देश, एक टैक्स का वादा किया था, लेकिन पॉपकॉर्न जैसी चीजों पर तीन अलग-अलग टैक्स लगाकर वादा निभा रहे हैं। GST का 64% बोझ गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ता है, जबकि केवल 3% अमीर वर्ग पर। पवन खेड़ा ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने पहले ही चेताया था कि GST गरीब और मिडिल क्लास को नुकसान पहुंचाएगा। अब वही सच साबित हो रहा है।

पवन खेड़ा ने की GST 2.0 की मांग

इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी GST के वर्तमान स्वरूप को बदलकर GST 2.0 लागू करने की मांग करती है। उन्होंने इसे सरल बनाने और गरीब व मिडिल क्लास को राहत देने का प्रस्ताव रखा। वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा कि BJP सरकार केवल अमीरों को लाभ पहुंचा रही है। गरीबों और किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां देश के छोटे व्यवसायों और किसानों को बर्बाद कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती 2021: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पोस्टिंग और ट्रेनिंग पर लगाई रोक; पूछा- क्या सरकार को अपनी एजेंसी पर विश्वास नहीं?

मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा- खेड़ा

वहीं, पवन खेड़ा ने दिल्ली में कांग्रेस की राजनीति और चुनाव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हमारी सरकार का काम आज भी वहां दिखता है, और हमें इसका फायदा मिलेगा। मोहन भागवत और RSS पर टिप्पणी करते हुए खेड़ा ने कहा कि मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा बनकर सामने आए हैं, लेकिन उनका असली एजेंडा वही है। BJP और RSS केवल चेहरे बदलते रहते हैं, लेकिन उनकी मानसिकता नहीं बदलती।

रामेश बिधूड़ी के बयान को बताया घटिया

रामेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि बिधूड़ी के बयान BJP की मानसिकता को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोनिया गांधी के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया था, वह इनके संस्कारों को उजागर करता है। किसान आंदोलन पर बोलते हुए खेड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश के अन्नदाताओं के लिए राजधानी के दरवाजे बंद हैं। यह BJP सरकार की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है।
दरअसल, पवन खेड़ा ने गुरुवार को जयपुर पीसीसी ऑफिस में केंद्र सरकार और BJP पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की नीतियों और मांगों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने GST को लेकर व्यापक बदलाव की जरूरत बताई और BJP पर गरीबों और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पवन खेड़ा बोले- ‘GST का मतलब है गब्बर सीतारमण टैक्स’; कहा- मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा

ट्रेंडिंग वीडियो