scriptआधी रात को जंगल में राजस्थान की फैमिली की कार हुई बंद फिर हुआ ये… | mp news Rajasthan family car stopped in forest at midnight then this happened | Patrika News
गुना

आधी रात को जंगल में राजस्थान की फैमिली की कार हुई बंद फिर हुआ ये…

MP News: राजस्थान से आ रहे एक परिवार की कार का पेट्रोल आधी रात को बीच जंगल में खत्म हो गया। जिससे बाद परिवार ने पुलिस की मदद मांगी।

गुनाJan 10, 2025 / 07:38 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: वैसे तो पुलिस का काम कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रित करना होता है, लेकिन आम आदमी की मदद के लिए पुलिस चौबीसों घंटे तत्पर रहती है। एक ऐसा ही मामला गुना से सामने आया है। जहां राजस्थान से एक परिवार की कार आधी रात को बीच जंगल में बंद पड़ गई। बाद में पता चला कि उसमें पेट्रोल खत्म हो गया है। जब परिवार के लोगों को मुसीबत में कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने मदद के लिए 112 नंबर डायल किया। जिसके बाद उनकी मदद के लिए पुलिस पहुंची और उन्हें पेट्रोल देकर रवाना कर दिया।
यह पूरा मामला धरनावदा के अंतर्गत गढ़ा के जंगल का बताई जा रही है। राजस्थान से गुना एक परिवार आ रहा था। अचानक उसी वक्त उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद परिवार ने डायल 112 से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने आधी रात को पेट्रोल का इंतजाम करके परिवार को उपलब्ध कराया।

दरअसल, पूरी घटना बुधवार की रात 11 बजे की है। यहां ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अंकित मुदगल और पायलट राजेश मीणा पहुंचे। उन्होंने बताया कि विनय लोढ़ा अपने परिवार संग राजस्थान के छबड़ा से गुना आ रहे थे। उसी वक्त रास्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया।

Hindi News / Guna / आधी रात को जंगल में राजस्थान की फैमिली की कार हुई बंद फिर हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो