यह पूरा मामला धरनावदा के अंतर्गत गढ़ा के जंगल का बताई जा रही है। राजस्थान से गुना एक परिवार आ रहा था। अचानक उसी वक्त उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद परिवार ने डायल 112 से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने आधी रात को पेट्रोल का इंतजाम करके परिवार को उपलब्ध कराया।
दरअसल, पूरी घटना बुधवार की रात 11 बजे की है। यहां ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अंकित मुदगल और पायलट राजेश मीणा पहुंचे। उन्होंने बताया कि विनय लोढ़ा अपने परिवार संग राजस्थान के छबड़ा से गुना आ रहे थे। उसी वक्त रास्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया।