‘डॉ. अंबेडकर सभी समाज के लिए लड़ते थे’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश कैसा हो सरकारों से भी ज्यादा किसी को श्रेय दिया जा सकता है तो वो एक व्यक्ति को दिया जा सकता है वो है डॉ. अंबेडकर। डॉ. अंबेडकर को हम जाति से बांधकर नहीं देखें, किसी जाति के लिए नहीं लड़ते थे, सभी समाज के लिए लड़ते थे। समाज के कमजोर वर्गों के लिए लड़ते थे।
‘कांग्रेस अपना हित पहले सोचती है’
मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना हित पहले सोचती है और देश हित बाद में सोचती है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं किया। यहां तक की दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं दी गई और जब डॉ. अंबेडकर ने चुनाव लड़ा था, उसय समय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा में नहीं जाने दिया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे के विरोध में कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया कि अगर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की 400 सीट आ गई तो ये संविधान को बदल देंगे।
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पटलवार किया है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो स्वयं एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बन गए हो तो ऐसी बात करते हैं।