scriptचाइनीज मांझे से करंट, 15 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल | 15 year old child dies due to electric shock from Chinese Manjha in Sikar | Patrika News
सीकर

चाइनीज मांझे से करंट, 15 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Sikar News : सीकर शहर में पतंग लूट रहे एक 15 वर्षीय मासूम की चाइनीज मांझे की वजह से करंट से दर्दनाक मौत हो गई। हाल तिलक नगर निवासी मृतक प्रिंस कुशवाहा शुक्रवार दोपहर को पतंग लूटने एक निर्माणाधीन मकान पर चढ़ा था।

सीकरJan 12, 2025 / 06:00 pm

Kamlesh Sharma

electric shock from Chinese Manjha
सीकर। शहर में पतंग लूट रहे एक 15 वर्षीय मासूम की चाइनीज मांझे की वजह से करंट से दर्दनाक मौत हो गई। हाल तिलक नगर निवासी मृतक प्रिंस कुशवाहा शुक्रवार दोपहर को पतंग लूटने एक निर्माणाधीन मकान पर चढ़ा था। जहां पतंग लूटने के लिए चाइनीज मांझे का कीलिया बनाकर फेंकने पर वह 11 हजार केवी लाइन के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों हाथ व पेट झुलसने सहित उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एसके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई बहनों में छोटा व इकलौता बेटा था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन, लगे 16 टांके

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के नोगमा क्षेत्र का मूल निवासी मृतक का परिवार 10 साल से सीकर रह रहा है। उसके पिता संतोष कुशवाहा बॉयोस्कोप मॉल के सामने अंडे का ठेला लगाकर परिवार पाल रहे थे। घर का चिराग बुझने पर उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Sikar / चाइनीज मांझे से करंट, 15 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो