scriptसीकर को एक और झटका, अब पुलिस रेंज भी खत्म, जयपुर रेंज आईजी के अधीन होंगे काम | Sikar Another Blow Now Sikar Police Range Also Ends Work Under Jaipur Range IG | Patrika News
सीकर

सीकर को एक और झटका, अब पुलिस रेंज भी खत्म, जयपुर रेंज आईजी के अधीन होंगे काम

Sikar News : भजनलाल सरकार ने बीते दिसम्बर में राजस्थान में नए बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था। अब राजस्थान सरकार के नए आदेश में सीकर पुलिस रेंज को खत्म कर दिया गया है। नए आदेश में सीकर पुलिस रेंज अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन रह कर काम करेगा।

सीकरJan 15, 2025 / 04:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sikar Another Blow Now Sikar Police Range Also Ends Work Under Jaipur Range IG
Sikar News : सीकर संभाग के बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म कर दिया गया है। भजनलाल सरकार के नए आदेश के तहत सीकर पुलिस रेंज, जयपुर रेंज आईजी के अधीन रह कर कार्य करेगा। इस आदेश के तहत कर्मचारियों की जिलों में वापस शिफ्टिंग होगी।

संबंधित खबरें

सीकर संभाग के बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म

भजनलाल सरकार ने बीते दिसम्बर 2024 में राजस्थान में नए बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था। सीकर संभाग के बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म करने का आदेश जारी हो गया है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) कश्मी कौर ने आदेश जारी किया हैं। आदेश में कहा गया है कि सीकर जिला पुलिस अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगी। जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनूं, सीकर जिले अब जयपुर रेंज में शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में कलक्टर ने जारी किए आदेश, कल भी बंद रहेंगे स्कूल

सीकर रेंज आईजी को जल्द सौंपी जाएगी नई जिम्मेदारी

सीकर में पुलिस लाइन ग्राउंड के करीब रेंज अधिकारी था। यहां पर करीब 50 अधिकारी- कर्मचारी ड्यूटी करते थे। सीकर रेंज आईजी कार्यालय बंद होने के बाद इन सब की जिलों में वापस पोस्टिंग कर दी जाएगी। साथ ही सीकर में रेंज आईजी रहे सत्येंद्र सिंह को दूसरी स्थान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

परिवादी अब जयपुर में करेंगे गुहार

भजनलाल सरकार के इस नए कदम के बाद अब परिवादी जयपुर रेंज आईजी को अपनी शिकायत देंगे। इसके लिए सीकर की जगह जयपुर में गुहार लगानी पड़ेगी।

Hindi News / Sikar / सीकर को एक और झटका, अब पुलिस रेंज भी खत्म, जयपुर रेंज आईजी के अधीन होंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो