यह शिकायत सुनेगा
ट्रेन कैप्टन यात्रा के दौरान होने वाली सभी समस्याओं जैसे बैडरोल, पानी, एसी, सुरक्षा, खाना इत्यादि के लिए ट्रेन में संबंधित कार्यरत कर्मचारियों से समन्वय का कार्य करेगा तथा शिकायत का उसी समय निराकरण कराएगा। ट्रेन कैप्टन के पास गार्ड, टीटीई, पैन्ट्रीकार के कर्मचारी, सफ ाई कर्मियों सभी के नम्बर होंगे।
आरक्षण चार्ट पर रहेंगे नंबर
शताब्दी/राजधानी/दुरन्तो तथा ऐसी ट्रेन में जहां ट्रेन सुपरवाइजर है उन्हें ट्रेन कैप्टन के रूप में नामित किया जाएगा। अन्य ट्रेन में सबसे वरिष्ठतम टिकट निरीक्षक को ट्रेन कैप्टन के रूप में नामित किया जाएगा। यात्रियों से सम्पर्क के लिए आरक्षण चार्ट पर ट्रेन कैप्टन के नम्बर अंकित रहेंगे। अलग यूनिफ ार्म के साथ ट्रेन कैप्टन का बेच भी होगा, जिससे यात्री उसको आसानी से पहचान सकें और अपनी किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत करवा सकें। -तरूण जैन, सीपीआरओ रेलवे