पुत्र वधु छोड़ सब लेफ्ट हेंडर्स
परिवार में विनोद सोनी स्वयं बाएं हाथ से कार्य करते है। इनकी पत्नी मोहनी देवी तथा तीन पुत्र नरेंद्र सोनी, दीपक सोनी तथा राजेंद्र सोनी भी काम करते समय बांये हाथ का इस्तेमाल करते हंै। इसके अलावा इनका पौत्र अभिषेक सोनी तथा पौत्रियां अनु सोनी, तनु सोनी, गुंजन सोनी, वैष्णवी सोनी भी बांये हाथ से ही काम करती है। बकौल विनोद सोनी उनके पिता भगवान सहाय व माता ग्यारसी देवी भी उल्टे हाथ से ही काम करते थे। परिवार में केवल दो पुत्र वधुएं ही दांये हाथ से काम करने वाली है।
अगस्त में मनाते हैं लेफ्ट हेंडर्स डे
हर साल 13 अगस्त को विश्व लेफ्ट हैंडर्स डे को ये परिवार भी मनाता है। गौरतलब है कि 1976 में पहली बार डीन आर कैम्पबेल ने लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया था। इसके बाद से दुनियाभर में इसे हर साल मनाया जाने लगा। वहीं 13 अगस्त 1992 को लेफ्ट हैंडर्स क्लब द्वारा पहली बार किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसका मकसद लेफ्ट हैंडर्स को इसके फायदे और नुकसान के प्रति जागरुक करना था। ताकी लोगों के दिमाग से इसको लेकर सारी नकारात्मकता खत्म हो सके और वे पॉजिटिव सोच रखते हुए हर काम को कर सकें।
दुनियां में सात प्रतिशत लोग है लेफ्ट हैंडर्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में सिर्फ 7 प्रतिशत लोग लेफ्टी हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कपिल शर्मा, क्रिकेट सुरेश रैना, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, लोक गायिका मालिनी अवस्थी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित साहित्य, कला, राजनीति, खेल समेत कई क्षेत्र में ऐसे लोग हैं, जो लेफ्टी हैं।