तब्लीगी जमात में भूल हुई, अब सुधारने का वक्त
विधायक हाकम अली ने दिल्ली की तब्लीगी जमात के नाम पर देश में हो रही राजनीति के सवाल पर भी जवाब दिया। कहा, कि लॉकडाउन के बीच जमातियों से गलती हुई। लेकिन, यह वक्त उस पर बहस करने का नहीं है। बल्कि, एकजुट होकर कोरोना की जंग लडऩे का है। उन्होंने जमातियों से अपील भी की कि वह घबराएं नहीं। सामने आकर प्रशासन का सहयोग करते हुए स्क्रिीनिंग करवाएं।
दल व धर्म से ऊपर मुखिया की सुनें
प्रधानमंत्री की ब्लेकआउट की अपील पर उपजे विवाद पर भी विधायक हाकम अली ने एकजुटता का ही मंत्र दिया। बोले, यह समय दल व धर्म से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की बात सुनने का ही है। एकजुट होकर सरकार के आदेशों की पालना करने पर ही कोरोना की जंग जीती जा सकेगी।