दो की पहचान
एटीएम लूट व मुठभेड़ मामले में पु्लिस के हाथ बदमाशों तक पहुंच गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरिया निवासी पवन मीणा व नागौर जिले के नावां निवासी भवानी सिंह मीणा वारदात में शामिल थे।
पहले भी हुए थे प्रयास
बाडलवास गांव में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम उखाडऩे के मामले में सुरक्षा की चूक सामने आई है। यहां कोई गार्ड नहीं लगा है। इस एटीएम पर कोई गार्ड की व्यवस्था नहीं है। करीब दो ढाई महीने पहले इसी एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। तब भी ग्रामीणों व पुलिस की सजगता से एटीएम लुटने से बच गया था। इसके बाद भी यहां गार्ड नहीं लगाया गया।
ग्रामीण ने मचाया शोर
बाडलवास गांव में लूटा गया एटीएम तोडऩे के लिए बदमाशों ने पिकअप व लोहे के सरियों का सहारा लिया। वारदात करीब ढाई बजे की है। इस दौरान आवाज होने पर एक ग्रामीण वहां पहुंच गया। उसने बदमाशों को देख शोर मचा दिया। इस पर लोग एकत्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो पहाड़ी इलाकों में होते हुए खाटूश्यामजी इलाके की तरफ फरार हो गए।
इस तरह हुई मुठभेड़
खाटूश्यामजी पुलिस को देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी जिसके पीछे लकड़ी के फंटे लगे हैं उसमें सात-आठ बदमाश सवार हैं जो सीकर से एटीएम लूट कर भागे हैं। सूचना पर खाटूथाना प्रभारी शीशराम ओला जाप्ते के साथ गोवटी पहुंचे। दोबारा पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी का सीकर पुलिस पीछा कर रही है, जो जीणमाता से खाटूश्यामजी की ओर आ रही है। इस पर तुलसीरामपुरा के पास बेरिकेटिंग लगाकर नाकाबंदी की गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे तेज गति से पिकअप आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। चालक ने पिकअप से पुलिस के वाहन को टक्कर मारी। टक्कर से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पुलिस को मिले तीन जिंदा कारतूस
पुलिस को मौके पर मिले कारतूस के निचले हिस्से पर आठ एमएम केएफ लिखा है। थाना प्रभारी शीशराम ओला ने बताया कि लुटेरों ने पिकअप गाड़ी को हमले में नुकसान नहीं हो, इसके लिए आगे पीछे लोहे की गाटर लगा रखी थी और गाड़ी के आगे के नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा रखा था। पीछे की नंबर प्लेट गायब थी। पुलिस ने नंबर प्लेट को साफ की तो आरजे 21 जीबी 7165 लिखे हुए मिले। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल हरफूल सिंह, श्रीकिशन व चालक मोहनलाल शामिल थे।