इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में सभी ग्रामीण शव लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजवास टोल नाके पर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने शव को रखकर टोल नाके पर चक्काजाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से ले जाया जा रहा था 20 लाख से ज्यादा का सोना, RPF ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा
हाइवे पर चक्काजाम
ग्रामीणों का कहना है कि, जब डॉग स्क़वाड सीधे संबंधित व्यक्ति के घर में घुस गया और ग्रामीणों को भी उसी पर शक है तो पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। इसी मांग को लेकर ग्रामीण नारेबाजी करते हुए हाईवे पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस समेत तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने लगे। वर्तमान में भी ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए हैं और शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि, उक्त महिला की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार भी किया गया है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर इस हत्याकांड को लेकर ढील बरतने के भी आरोप लगाए हैं। ऐसे में ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। इसी के चलते रोज वास टोल नाके भारी भीड़ जमा हो गई है जो लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जाता है कि, महिला के दलित होने की वजह से मौके पर भीम आर्मी के सदस्यों समेत दलित समाज के आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंच गए हैं। वहीं, अन्य क्षेत्रों से भी समाज जन यहां पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने शुरु किया ‘घर चलो, घर -घर चलो’ अभियान, भाजपा पर लगाए बड़े आरोप
तहसीलदार ने कही ये बात
मामले को लेकर तराना के तहसीलदार डीके वर्मा का कहना है कि, ग्राम कनार्दी में एक महिला की हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, लेकिन, ग्रामीण तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। अभी स्थिति को संभालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यातायात बाधित
रोजवास टोल नाके पर भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर वाहनों को दूसरे स्थानों पर रोका जा रहा है। इसी कड़ी में हाईवे पर स्थित सुनेरा थाना पुलिस ने वाहनों को यहीं खड़ा करवा लिया। ऐसे में यहां पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।