गर्दन पर चाकू लगाकर क्लासमेट ने लूटी आबरू
17 साल की नाबालिग सुहाना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 18 अगस्त को वो स्कूल खत्म होने के बाद घर वापस लौट रही थी तभी स्कूल के गेट पर उसे उसकी ही क्लास में पढ़ने वाला लड़का मिला जिसने एक फ्रेंड को नोट्स देने की बात कहते हुए कहा कि हम उसके घर चलते हैं और फिर अपने-अपने घर चले जाएंग। सुहाना आरोपी छात्र के मंसूबे भांप नहीं पाई और उसके साथ चली गई। सुहाना ने बताया कि क्लासमेट उसे पैदल-पैदल अपने साथ शहर के एमबी गर्ल्स स्कूल के सामने एक मकान में ले गया। जहां पहले से ही दो लड़के मौजूद थे। जिनमें से एक उसका क्लासमेट है और दूसरा भी उसके ही स्कूल में पढ़ता है जिसे वो चेहरे से जानती है पर उसका नाम उसे नहीं पता। जिस लड़के का नाम नहीं जानती, वो कमरे के गेट पर जाकर खड़ा हो गया और जो क्लासमेट मकान पर लेकर पहुंचा था तभी उसने अचानक चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर लगा दिया। इसके बाद तीसरे युवक जो कि उसका क्लासमेट ही है ने उसके साथ रेप किया।
मध्यप्रदेश में मोबाइल उपवास, 1 हजार लोगों ने मंदिर में जमा कराए मोबाइल
दोबारा मिलने नहीं गई वायरल कर दिया वीडियो
सुहाना (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो काफी डर गई थी इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ दिनों बाद जो दोस्त उसे मकान पर लेकर गया था उसने दोबारा मिलने के लिए बुलाया और जब उसने मना किया तो उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर मिलने नहीं आई तो रेप करते वक्त बनाया वीडियो वायरल कर देगा। इतने के बाद भी जब सुहाना आरोपी से मिलने नहीं गई तो आरोपी युवक ने रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब छात्रा के ताऊ के बेटे ने देखा तो वो हैरान रह गया और तुरंत सुहाना के पास पहुंचकर इसके बारे में पूछा तब पीड़ित छात्रा ने अपनी आपबीती भाई को बताई। भाई से परिजन को बताया और फिर छात्रा को लेकर परिवार वाले थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कर लिया।