इन गांवों के नाम बदले
— मोहम्मदपुर मछनाई गांव- मोहनपुर गांव— ढाबला हुसैनपुर – ढाबला राम
— घट्टी मुख्तियारपुर – घट्टी
— मोहम्मदपुर पवाड़िया गांव – रामपुर पवाड़िया गांव
— खजूरी अलहाबाद गांव – खजूरी राम गांव
— हाजीपुर गांव – हीरापुर गांव
— निपानिया हिसामुद्दीन गांव – निपानिया देव गांव
— रिछड़ी मुरादाबाद – रिछड़ी
— खलीलपुर गांव – रामपुर गांव
— शेखपुर गोंदी गांव – अवधपुरी गांव
— खलीलपुर – अवधपुर
— मोहम्मदपुर कुंवादिया – रामपुर कुंवादिया
— ऊंचोद – ऊंचावद
एमपी में बनेगा नया रिंगरोड, 77 किमी है लंबाई, 38 गांवों से गुजरेगा
कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का दर्जा
सीएम मोहन यादव ने इस दौरान पोलयकला उपमंडी को मुख्य मंडी किए जाने का भी ऐलान किया। साथ ही कालापीपल तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाया जाने की मांग को भी स्वीकार किया। सीएम ने कालापीपल को राजस्व अनुविभाग बनाए जाने का ऐलान करने से पहले कहा- ये तो मैं कर दूंगा लेकिन तुम चुनाव में भूल जाते हो न जाने किसी किसी को लाकर बिठा लेते हो इसलिए याद रखना। तो लो कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का अधिकार दिया जाता है।