mp news: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव रविवार को शाजापुर दौरे पर थे। जहां उन्होंने पहले तो हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया और फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शाजापुर जिले को करोड़ों रूपए के विकासकार्यों की सौगात दी। रोड-शो के दौरान सीएम का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। यहां सीएम ने नए बस स्टैंड का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में अब कांजी हाउस के नाम बदलकर गौशाल किया जाएगा।
शाजापुर को मेडिकल, शुजालपुर को आयुर्वेदिक कॉलेज की सौगात
सीएम मोहन यादव ने शाजापुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने शाजापुर को मेडिकल कॉलेज और शुजालपुर को आयुर्वेदिक कॉलेज की सौगात देते हुए कहा कि साल 2003 में मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे और अब 30 मेडिकल कॉलेज हैं। 8 अभी भी निर्माणाधीन हैं और 14 नए मेडिकल कॉलेज के टेंडर हो चुके हैं। सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में आलू-प्याज मंडी बनाए जाने की भी बात कही ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब तो शाजापुर में विकास की नदियां बहेंगी। जहां देखो वहां पानी ही पानी होगा, क्योंकि एक तरफ मां नर्मदा शाजापुर जिले के लोगों के कंठों की प्यास बुझाएगी। वहीं आसपास की कालीसिंध, लखुंदर, पार्वती जैसे नदियों से खेती किसानी के लिए पानी दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने बताया कि वो अब कांजी हाउस का नाम बदलकर वह गौशाला का नाम करने जा रहे हैं। प्रदेश के कोने-कोने में गौशाला निर्मित होगी। हर घर में एक गाय पालने का निवेदन भी उन्होंने किया।