scriptआजाद समाज पार्टी ने जलाया गृह मंत्री का पुतला, संसद में बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिपण्णी का किया विरोध | Azad Samaj Party burnt the effigy of Home Minister over BR Ambedkar Row in Parliament | Patrika News
शाजापुर

आजाद समाज पार्टी ने जलाया गृह मंत्री का पुतला, संसद में बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिपण्णी का किया विरोध

BR Ambedkar Row: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व कानून मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिपण्णी को लेकर शाजापुर में आज आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बवाल काट दिया।

शाजापुरDec 19, 2024 / 04:30 pm

Akash Dewani

Azad Samaj Party burnt the effigy of Home Minister over BR Ambedkar Row in Parliament
BR Ambedkar Row: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब अंबडेकर पर दिए गए बयान का विरोध दिन प्रति दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है तो वहीँ अब इस विरोध में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी शामिल हो चुकी है। गुरूवार सुबह शाजापुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका और फिर जमकर बवाल काटा है।

गृह मंत्री का फूंका पुतला

शाजापुर के धोबी चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि ‘अमित शाह का बयान बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।’ प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के पुतले को फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए।
यह भी पढ़ें
Indian Railway की बड़ी सौगात, महाकुंभ के लिए एमपी से एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रहेगा शेड्यूल

माफी नहीं मांगी तो होगा आंदोलन- आजाद समाज पार्टी

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि ‘अगर गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।’ इस प्रदर्शन में कांति लाल डोनाग्लिया, नितिन सौराष्ट्रीय, प्रभुलाल मंडोर, विशाल, विष्णु कसुमारिया, अर्जुन कसुमरिया, लखन गेहलोत, राजेश गोयल जिला आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सौराष्ट्रीय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Hindi News / Shajapur / आजाद समाज पार्टी ने जलाया गृह मंत्री का पुतला, संसद में बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिपण्णी का किया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो