आपको बता दें कि सीएम मोहन आज शाजापुर से लाडली बहना योजना की 1553 करोड़ राशि वितरण करने के साथ साथ प्रदेश के 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। यही नहीं 27 लाख बहनों के खाते में गैस रीफिलिंग के 27 करोड़ भी अंतरित करेंगे। हालांकि, इस बार योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के बजाए 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में ही राशि वितरित की जाएगी। क्योंकि, इस साल प्रदेश की 1 लाख 63 हजार महिलाओं की आयु 60 साल से अधिक होने के चलते अपात्र घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में आने वाले हैं 1553 करोड़, यहां सबसे पहले देखें अपडेट खाते में आएगी 20वीं किस्त के 1250 रुपए
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की 10 तारीख या इससे पहले ही ट्रांसफर कर दी जाती है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के व्यस्त शेड्यूल के चलते राशि वितरण की तारीख में बदलाव किया गया है।
अबतक जारी हुईं योजना की 19 किस्तें
लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था, जिसके बाद योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी हुई थी। इसके बाद 2023 की रक्षाबंधन पर राशि की रकम बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई। तभी से इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना राशि लाडली बहनों को दी जा रही है। लाड़ली बहनों को जून 2023 से दिसंबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 19 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 और 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता की दी गई है। यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana की राशि रविवार को आएगी, इतनी होगी साल की पहली किस्त कौन ले सकता है लाडली बहना योजना का लाभ ?
-अविवाहित महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
-जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता। -जिन महिलाओं की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख से अधिक है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
-जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान, भूतपूर्व सांसद या विधायक हो वो योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती। -जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी पद हो, वो भी योजना की मात्र नहीं हैं।
लाडली बहना योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?
-एमपी की महिलाएं पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। -ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को सारी जानकारी भरनी होगी। -पत्र उक्त फॉर्म कैम्प/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध होगा। -भरे हुए फार्म की प्रविष्टि शिविर/वार्ड/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय में नियुक्त शिविर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। -ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके लिए मुद्रित रसीद दी जाएगी। -रसीद लाभार्थी महिलाओं को एसएमएस या व्हाट्सएप से पहुंचाई जाएगी।
लाडली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?
-लाडली बहना योजना के लिए महिला आवेदकों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज होना चाहिए। -सदस्य आईडी – समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी या सदस्य आईडी। -बैंक खाता जो आधार से जुड़ा हो और जिसपर डीबीटी एक्टिव हो। -मोबाइल नंबर