script4 माह में अपने ऑल-टाइम हाई से 15% टूटे मिडकैप-स्मॉलकैप, एक माह में ऐसे बढ़ी सोने की कीमत | Midcap-Smallcap fell 15 percent from their all-time high in 4 months, this is how price of gold increased in month | Patrika News
कारोबार

4 माह में अपने ऑल-टाइम हाई से 15% टूटे मिडकैप-स्मॉलकैप, एक माह में ऐसे बढ़ी सोने की कीमत

भारत में सोना खरीदना अधिक महंगा है, जबकि अमरीका-यूरोप में यह सस्ता है। ऐसा डॉलर और रुपए की विनिमय दरों और क्रय शक्ति में अंतर की वजह से है।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 11:27 am

Shaitan Prajapat

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 0.5% टूटकर 23,092 अंक पर बंद हुआ, लेकिन स्मॉल-माइक्रो और मिडकैप स्टॉक्स धराशायी हो गए। स्मॉलकैप इंडेक्स शुक्रवार को 2.23%, इस हफ्ते 4.23% तो जनवरी 2025 में अब तक 10% से अधिक गिरे हैं। जबकि सितंबर 2024 के ऑल-टाइम हाई से करीब 15% टूट चुके हैं। यही हाल मिडकैप और माइक्रोकैप इंडेक्स का भी है। इस हफ्ते विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के फैसले ने बाजार का मूड बिगाड़ा। ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा से बाजार में भारी अस्थिरता आई। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से भी बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ। हालांकि दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।

स्टॉक स्पेसिफिक हुए विदेशी निवेशक

विदेशी निवेशक अब स्टॉक स्पेसिफिक होकर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। वे उन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, जिनके फंडामेंटल सॉलिड हैं और गिरावट के बाद जिनका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने कहा, अगले एक से दो महीने में विदेशी निवेशकों की बिकवाली भारतीय बाजार में थमेगी और फिर से विदेशी निवेशक खरीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत अब भी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। आम बजट की घोषणाएं, आरबीआइ की पॉलिसी और कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार आने से एफआइआइ का भारत को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव होगा।

बैंक ऑफ जापान ने बढ़ाई दरें

जापान के केंद्रीय बैंक ने ज्यादा मजदूरी का हवाला देते हुए प्रमुख ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की है। जिससे दरें बढ़कर 0.5% हो गई है। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा ने ब्याज दरों में आगे और बढ़ोतरी करने का संकेत दिया है। इससे जापान में लोन लेना महंगा हो जाएगा। जापानी केंद्रीय बैंक के इस फैसले से जापान, भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार पर दबाव बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, एमसीएक्स पर पहली बार 80,000 के पार पहुंचा सोना


क्रिप्टो घोटाला… पेटीएम के शेयर टूटे

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम और 7 अन्य पेमेंट गेटवे क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में कथित संलिप्तता के मामले में ईडी की जांच के दायरे में आ गए हैं। इस खबर से पेटीएम के शेयर 5% से अधिक टूट गए। हालांकि पेटीएम ने कहा कि कंपनी को किसी क्रिप्टो घोटाले के संबंध में ईडी से कोई नोटिस नहीं मिला है।
gold

एक माह में ऐसे बढ़ी सोने की कीमत

एमसीएक्स पर 4,000 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी 5% की तेजी आई है। ग्लोबल बाजार में गोल्ड की कीमत 2785 डॉलर प्रति औंस रही, जो 3 महीने की ऊंचाई पर भाव है। नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 31 दिसंबर को 78,950 रुपए थी, जो अब 83,100 रुपए पर, यानी 2025 में अब तक सोना 4150 रुपए महंगा हुआ। एमसीएक्स पर वायदा सोने की कीमत 80,070 के ऑल टाइम हाई पर, जो 31 दिसंबर को 76,016 रुपए के न्यूनतम स्तर तक गई थी।
यह भी पढ़ें

Delhi Elections: 8 महीने में जुड़े 4 लाख नए मतदाता, विवादों के बीच अहम भूमिका की उम्मीद


…इसलिए भारत में महंगा

भारत में सोना खरीदना अधिक महंगा है, जबकि अमरीका-यूरोप में यह सस्ता है। ऐसा डॉलर और रुपए की विनिमय दरों और क्रय शक्ति में अंतर की वजह से है।

Hindi News / Business / 4 माह में अपने ऑल-टाइम हाई से 15% टूटे मिडकैप-स्मॉलकैप, एक माह में ऐसे बढ़ी सोने की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो