scriptTrain: डायवर्ट रूट से साढ़े दस घंटे की देरी से आई पातालकोट एक्सप्रेस | Train: Patalkot Express arrived with a delay of ten and a half hours from the diverted route | Patrika News
सिवनी

Train: डायवर्ट रूट से साढ़े दस घंटे की देरी से आई पातालकोट एक्सप्रेस

बिगड़े शेड्यूल से परेशान हो रहे यात्री,

सिवनीJan 23, 2025 / 01:28 pm

ashish mishra

सिवनी. पातालकोट एक्सप्रेस(16424) के देरी से आने एवं जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को यह ट्रेन फिरोजपुर से सिवनी लगभग साढ़े दस घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 7.15 बजे है। जबकि यह ट्रेन शाम 5.32 बजे पहुंची। इसके पश्चात पातालकोट एक्सप्रेस(14623) साढ़े दस घंटे की देरी से शाम 6.20 बजे छिंदवाड़ा से भोपाल, दिल्ली होते हुए फिरोजपुर के लिए रवाना हुई। जबकि निर्धारित समय सुबह 7.45 बजे है। हालांकि ट्रेन के देरी से चलने की वजह रूट डायवर्जन रहा। दरअसल फिरोजपुर से सिवनी आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस का जींद एवं ओखला के बीच रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इसके अलावा यह ट्रेन फिरोजपुर से भी साढ़े सात घंटे की देरी से रवाना की गई थी। ऐसे में ट्रेन लेट होती गई। उल्लेखनीय है कि पातालकोट एक्सप्रेस का परिचालन बीते कुछ दिनों से प्रभावित हो गया है। कभी कोहरे की वजह से तो कभी रूट डायवर्ट होने की वजह से यह ट्रेन लेट हो रही है।
यात्री हो रहे परेशान
ट्रेन के देरी से आने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी-पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही है। भोपाल से सिवनी पहुंचे यात्री राकेश शर्मा ने बताया कि ट्रेन गुरुवार रात 10.15 बजे की जगह शुक्रवार सुबह 9.32 बजे पहुंची। वह परिवार के साथ थे। पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ी। वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग मुस्तकीम अहमद ने बताया कि इस डर से की ट्रेन छूट न जाए वे रात में स्टेशन पर आने के बाद गए ही नहीं। नर्मदापुरम में पूरी रात गुजारनी पड़ी।

Hindi News / Seoni / Train: डायवर्ट रूट से साढ़े दस घंटे की देरी से आई पातालकोट एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो