ट्रेन के देरी से आने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी-पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही है। भोपाल से सिवनी पहुंचे यात्री राकेश शर्मा ने बताया कि ट्रेन गुरुवार रात 10.15 बजे की जगह शुक्रवार सुबह 9.32 बजे पहुंची। वह परिवार के साथ थे। पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ी। वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग मुस्तकीम अहमद ने बताया कि इस डर से की ट्रेन छूट न जाए वे रात में स्टेशन पर आने के बाद गए ही नहीं। नर्मदापुरम में पूरी रात गुजारनी पड़ी।