scriptDelhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर फिर हुआ हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप | Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal's car attacked again, blames BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर फिर हुआ हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर एक बार फिर हमला हो गया है।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 07:11 pm

Ashib Khan

केजरीवाल की गाड़ी पर हुआ हमला

केजरीवाल की गाड़ी पर हुआ हमला

Arvind Kejriwal’s car attacked: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर एक बार फिर हमला हो गया है। अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हरि नगर में हमला हुआ है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।

पहले भी केजरीवाल की गाड़ी पर हो चुका है हमला

बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर दिल्ली चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान हमला हुआ था। AAP ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया था। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा था कि हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️ BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।

बीजेपी पर साधा निशाना

हरि नगर में अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सरकार में एक परिवार 20,000-22,000 रुपये बचा पाता है, लेकिन अगर आप कमल का बटन दबाते हैं तो आप दिल्ली में नहीं रह पाएंगे, आपको दिल्ली छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि 20,000 रुपये महीने कहां से लाएंगे? केजरीवाल ने आगे कहा कि 3 दिन पहले बीजेपी ने घोषणा की थी कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वे सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। अगर आप कमल का बटन दबाते हैं तो स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Delhi Election 2025: मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय को लड्डुओं से तौला, देखें वीडियो

सीएम योगी पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आए हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जरा बतायें कि उत्तर प्रदेश में आज भी 6-6 घंटों के पॉवर कट क्यों लगते हैं? आप लोग भी 5 फ़रवरी को झाड़ू के अलावा और कोई बटन मत दबा देना, वरना आपकी बिजली कट जाएगी और हज़ारों के बिल आने लगेंगे। प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और आप पर लगाया आरोप, देखें वीडियो…

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर फिर हुआ हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो